बांध के बैक वाटर में नहाते समय डूबने से दो की मौत, किशोर को बचाने में गई किशोरी की जान
बांध के बैक वाटर में नहाते समय डूबने से दो की मौत, किशोर को बचाने में गई किशोरी की जान
बड़वानी। सरदार सरोहर बांध के बैक वाटर में नहाते समय डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई है। 10 वर्षीय विशाल और 15 वर्षीय ज्योति कल्याणपुरा निवासी थे। दोनों बकरियां चराने गए थे, नन्दगांव के पास बैक वाटर के पानी में नहाते समय अचानक विशाल डूबने लगा जिसे बचाने के लिए ज्योति पहुंची ।
ये भी पढ़ें- वृद्ध के लिए घर ही बनी चिता, शॉर्ट सर्किट से लगी आग में सब कुछ तबाह
विशाल और ज्योति दोनों गहरे पानी में गोते लगाने लगे। इस दौरान दोनों की डूबने से मौत हो गई। नजदीक में खेल रहे अन्य बच्चों ने दोनों के डूबने की सूचना परिजनों को दी। घटना की सूचना पर यहां पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों के शवों को बाहर निकाला । दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बड़वानी लाया गया है।
ये भी पढ़ें- घर में सो रहे परिवार पर हाथियों का हमला, महिला को कुचला, 4 साल का म…
घटना की सूचना के बाद पुलिस जांच में जुटी है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/PuuBFGgNRHg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

Facebook



