छत्तीसगढ़ में 40.39 लाख से अधिक राशन कार्डधारकों को दो माह का चावल वितरित, कोरोना संकट में खाद्यान की कमी नहीं

छत्तीसगढ़ में 40.39 लाख से अधिक राशन कार्डधारकों को दो माह का चावल वितरित, कोरोना संकट में खाद्यान की कमी नहीं

  •  
  • Publish Date - April 8, 2020 / 08:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

रायपुर । सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रदेश में 7 अप्रैल की स्थिति में 11 हजार 285 शासकीय उचित मूल्य दुकानों के जरिए 40 लाख 39 हजार 088 राशन कार्डधारकों को अप्रैल और मई माह का खाद्यान्न वितरित किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें- कच्चा तेल 18 साल के सबसे निचले स्तर पर, देश में लॉकडाउन खत्म होते ह…

खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य के 10 हजार 720 राशन दुकानों में दो माह का और 12 हजार 273 दुकानों में एक माह का खाद्यान्न का भंडारण किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें- शेयर बाजार: सेंसेक्स में जारी है उतार-चढ़ाव, निफ्टी में दिखा उछाल

प्रदेश में अंत्योदय, प्राथमिकता, एकल निराश्रित, अन्नपूर्णा एवं निःशक्तजन श्रेणी के राशन कार्डो की संख्या 56 लाख 56 हजार 346 और सामान्य (एपीएल) राशन कार्डो की संख्या 8 लाख 82 हजार 838 है। प्रदेश में शासकीय उचित मूल्य दुकानों की संख्या 12 हजार 308 है।