अगर डॉक्टर निभाते अपना फर्ज तो बच जाती 2 नवजात बच्चों की जान, स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर तोड़ दिया दम
अगर डॉक्टर निभाते अपना फर्ज तो बच जाती 2 नवजात बच्चों की जान, स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर तोड़ दिया दम
जशपुर। छत्तीसगढ़ में आज फिर डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसके चलते जशपुर के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो नवजात की मौत अस्पताल के गेट पर ही हो गई। मौत से भड़के ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र के बाहर जमकर हंगामा किया। लोगों ने डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग की है।
Read More News: सत्र से पहले अविश्वास-विश्वास प्रस्ताव का पेच, गहलोत की परीक्षा आज
जानकारी के अनुसार परिजन अपने दो नवजात बच्चे के उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोकड़ा पहुंचे थे। वहीं डॉक्टर गेट के बाहर से ही मरीज को देखकर वहां से भगा दिया। परिजनों का कहना कि डॉक्टर ने अभी इलाज नहीं होने की बात कहकर हमें भगा दिया। बार-बार मिन्नतें करने के बाद भी डॉक्टर ने एक नहीं सुनीं। इसके कुछ देर बाद ही दोनों की मौत हो गई।
Read More News: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज देश को करेंगे संबोधित, शाम 7 बजे होगा
मौत की खबर फैलते ही ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र में एकजुट हो गए। इस दौरान डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया। मौके पर पहुंची दोकड़ा पुलिस ने समझाइस दी। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने का ही घेराव कर दिया। ग्रामीणों ने कार्रवाई के बाद ही बच्चे का अंतिम संस्कार करने की बात पर अड़े हुए हैं।
Read More News: चिकन में भी कोरोना वायरस! चीन ने किया दावा
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को भी राजधानी रायपुर में लापरवाही के चलते गर्भवती महिला की अस्पताल के गेट पर ही मौत हो गई। पंडरी जिला अस्पताल पहुंचने के बाद भी डॉक्टरों ने बेड खाली नहीं कहकर उपचार नहीं किया। जिसके चलते महिला की मौत एंबुलेंस में ही हो गई। वहीं अब जशपुर में सामने आए नए मामले से फिर से स्वास्थ्य को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। दो नवजात बच्चों की मौत के मामले में किसी भी जिम्मेदार अधिकारियों का बयान सामने नहीं आया है।
Read More News: ऑनलाइन गेमिंग रैकेट का भांडाफोड़, एक चीनी नागरिक सहित 4 गिरफ्तार

Facebook



