खादी ग्रामोद्योग के दो वरिष्ठ अफसर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, लोकायुक्त की कार्रवाई
खादी ग्रामोद्योग के दो वरिष्ठ अफसर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, लोकायुक्त की कार्रवाई
भोपाल। भोपाल लोकायुक्त की टीम ने अरेरा हिल्स स्थित खादी ग्राम उद्योग के हैडक्वार्टर में छापेमार कार्रवाई कर डिप्टी डायरेक्टर एसआर पवार और असिस्टेंट मैनेजर बीएस कटुके को दस हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि विभाग के कर्मचारी एसआर कोली, जिन्हें लोकायुक्त ने पहले रिश्वत लेते पकड़ा था।
पढ़ें- सीएम बघेल ने अंतागढ़ मामले पर किया ट्वीट, SIT जांच और FIR को बताया न्यूटन की गति का तीसरा नियम
लेकिन कोर्ट ने इन्हें मामले की सुनवाई के बार बरी कर दिया था। जब कोली विभाग में बहाली के लिए गए, तो दोनों अधिकारियों ने उनसे चालीस हजार रुपए की रिश्वत मांगी। मामले की शिकायत कोली ने लोकायुक्त में की। लोकायुक्त ने शिकायत की जांच कर पहले दोनों अधिकारियों की बातचीत ट्रेप की और बाद में दस हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Facebook



