केंद्रीय मंत्री गडकरी की प्रदेश को बड़ी सौगात, 11 हजार 427 करोड़ रु की लागत वाली 45 परियोजनाओं का शिलान्यास- लोकार्पण कार्यक्रम जारी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े सीएम | Union Minister Gadkari's big gift to the state Foundation stone for 45 projects worth Rs 11 thousand 427 crore and inauguration program released CM associated with video conferencing

केंद्रीय मंत्री गडकरी की प्रदेश को बड़ी सौगात, 11 हजार 427 करोड़ रु की लागत वाली 45 परियोजनाओं का शिलान्यास- लोकार्पण कार्यक्रम जारी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े सीएम

केंद्रीय मंत्री गडकरी की प्रदेश को बड़ी सौगात, 11 हजार 427 करोड़ रु की लागत वाली 45 परियोजनाओं का शिलान्यास- लोकार्पण कार्यक्रम जारी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े सीएम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : August 25, 2020/6:32 am IST

भोपाल। प्रदेश की लगभग 50 विधानसभा क्षेत्रों को प्रभावित करने वाली सड़क व पुल परियोजनाओं का केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी शिलान्यास एवं लोकार्पण किया कार्यक्रम की शुरुआत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुबह साढ़े 11 बजे हुई।

ये भी पढ़ें- आज शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक, आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का पेश किया जाएगा मसौदा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहानकार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं, कार्यक्रम में केंद्रीय और प्रदेश के मंत्रियों के साथ सांसद-विधायक भी जुड़ें। कार्यक्रम के जरिए कुल 11 हजार 427 करोड़ रुपये की लागत वाली एक हजार 361 किलोमीटर लंबी 45 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- प्रदेश को बड़ी सौगात, आज केंद्रीय मंत्री करेंगे 9404 करोड़ की 35 राजमार्ग

इससे पहले लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सभी परियोजनाएं राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ी हैं। इसमें सड़कों का चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण, नई सड़क और पुल शामिल हैं। कुछ परियोजनाओं का काम पूरा हो चुका है तो कुछ के लिए स्वीकृति संबंधी प्रशासकीय प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं।