जनसंख्या नियत्रंण कानून पर केंद्रीय मंत्री का बयान, कानून की आवश्यकता है, जिसे देश की जनता को ही बनाना पड़ेगा

जनसंख्या नियत्रंण कानून पर केंद्रीय मंत्री का बयान, कानून की आवश्यकता है, जिसे देश की जनता को ही बनाना पड़ेगा

  •  
  • Publish Date - June 27, 2021 / 06:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

मंडला। केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने जनसंख्या नियत्रंण कानून पर बड़ा बयान दिया है।  मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि जनसंख्या नियत्रंण कानून पर सरकार का  कोई प्रपोजल नही है।

ये भी पढ़ें- सावधान : फेफड़ों को तेज गति से संक्रमित करता है डेल्टा प्लस वैरिएंट…

कानून की है आवश्यकता, जिसे देश की जनता को ही बनाना पड़ेगा । सबका साथ सबका विकास और सबके साथ और सबको साथ चलना है तो सोचना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें-
बस दिन के 100 रु जमा करें, सेवानिवृत्ति पर मिलेगी ढाई करोड़ से अधिक.

देश की परिस्थितियों के बारे में…देश की आबादी के बारे में….देश के नागरिको के बारे में….और सब लोगो की सहमति होनी चाहिए।  इस प्रकार का माहौल बनना चाहिए,आवश्यकता है।  जिस प्रकार देश की जनसंख्या बढ़ रही है। परंतु सार्वजिनक रूप से अभी इसका विषय आया नहीं है, और जब विषय आएगा तब सोचेगी सरकार।