गांव में चली आ रही अनोखी परंपरा, पुरुषों को केकड़ा तो महिलाओं को पकड़ना होता है खरगोश
गांव में चली आ रही अनोखी परंपरा, पुरुषों को केकड़ा तो महिलाओं को पकड़ना होता है खरगोश
कोरिया। जिले के बैरागी गांव में हर साल होली के तीसरे दिन एक अनोखे खेल का आयोजन किया जाता है । मनेन्द्रगढ़ विकासखण्ड के ताराबहरा ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम बैरागी में कई वर्षो से होली त्योहार के तीसरे दिन महिलाएं नदी और तालाब से लाये केकड़े को स्कूल मैदान में तालाब बनाकर उसमें छोड़ती हैं,जिसे ग्राम के पुरुषों के द्वारा पकड़कर बर्तन में डाला जाता है। पुरुषों के बाद सभी महिलायें मैदान में गोल घेरा बनाकर खड़ी हो जाती है । उस घेरे के बीच में जंगल से लाए गए खरगोश को छोड़ा जाता है, जिसे महिलाओं के द्वारा दौड़ा कर पकड़ना होता है । इस दौरान यदि खरगोश पकड़ में नहीं आता है तो महिलाओं को दंड दिया जाता है।
ये भी पढ़ें- वैधानिक अनुमति के बगैर स्कूल का नाम बदलने को लेकर बवाल, आरोपी के खि…
विगत कई वर्षो से इस अनोखे खेल का आयोजन ग्रामीण करते हैं । गांव में कोई विपत्ति ना आए इसके लिए इस तरह की परंपरा बनाई गई है। आयोजन के बाद सभी ग्रामीण आपसी सद्भावना बनाए रखने के लिए रात में उसी मैदान में एक साथ भोजन करते हैं। गांव वालों का मानना है कि अंधविश्वास ही सही इससे गांव के सभी लोगों का मेलजोल होता है और सब मिलके जब कोई काम करते हैं तो इससे सहभागिता की भावना का विकास होता है।

Facebook



