पोरदेम एनकाउंटर में मारे गए मृत नक्सली का शव लेने से ग्रामीणों ने किया इनकार, पुलिस पर लगाया फर्जी मुठभेड़ का आरोप | Villagers refused to accept the dead Naxalite's body killed in Poredem encounter

पोरदेम एनकाउंटर में मारे गए मृत नक्सली का शव लेने से ग्रामीणों ने किया इनकार, पुलिस पर लगाया फर्जी मुठभेड़ का आरोप

पोरदेम एनकाउंटर में मारे गए मृत नक्सली का शव लेने से ग्रामीणों ने किया इनकार, पुलिस पर लगाया फर्जी मुठभेड़ का आरोप

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : June 29, 2021/2:35 am IST

दंतेवाड़ा। रविवार को दंतेवाड़ा के पोरदेम में हुए एनकाउंटर पर अब सवालिया निशान लगने लगे हैं। पोरदेम मुठभेड़ को फर्जी बता कर ग्रामीणों ने मृत नक्सली का शव लेने से इंकार कर दिया है। सोमवार की शाम बड़ी संख्या में ग्रामीण ज़िला अस्पताल पहुंचे।

Read More News:  कांग्रेस नेता की हुई गिरफ्तारी तो नाराज हो गए विधायक महोदय, खाकी की कार्यप्रणाली पर भी उठाए सवाल

इस बीच पुलिस ने मृत नक्सली के शव को नीलावाया गांव के लिए रवाना कर दिया था, लेकिन ग्रामीणों ने दोबारा उस एम्बुलेंस को वापस बुलवा लिया। ज़िला अस्पताल में डटे ग्रामीणों की जानकारी मिलने के बाद सोनी सोरी भी अस्पताल पहुंचीं।

Read More News:  पहले इश्क…फिर कत्ल की कोशिश! जैसे-तैसे जान बचाकर अस्पताल पहुंची युवतियां, सुनाई आपबीती

ग्रामीणों के समर्थन में उन्होंने भी पुलिस पर जमकर आरोप लगाए। सोनी का कहना है कि संतोष को ग्रामीणों के सामने ही गोली मारी गयी। पुलिस मुठभेड़ की झूठी कहानी पेश कर रही है। सोनी ने एनकाउंटर में शामिल जवानों पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग की है।