WHATSAPP और फेसबुक में वायरल मैसेज फर्जी, चुनाव आयोग ने जारी की गाइड लाइन
WHATSAPP और फेसबुक में वायरल मैसेज फर्जी, चुनाव आयोग ने जारी की गाइड लाइन
रायपुर । लोकसभा चुनाव में आन लाइन वोटिंग की सुविधा वाले मैसेज फर्जी हैं। इस तरह की जानकारी वाले WHATS APP और फेसबुक मैसेज को फर्जी बताते हुए इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने गाइड लाइन जारी की है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पत्र में इन मैसेज को झूठा बताया गया है।
ये भी पढ़ें-16 आईएफएस इधर से उधर, कौशलेंद्र कुमार प्रतिनियुक्ति से वापस, देखिए पूरी लिस्ट
छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने कहा है की चुनाव में देश में NRI यानी अप्रवासी भारतीयों और यहां रहने वालों के लिए आन लाइन वोटिंग की कोई सुविधा नहीं है। WHATS APP और फेसबुक में वायरल मैसेज फर्जी हैं। NRI या देश के नागरिक को वोट डालने बूथ में ही आकर मतदान करना होगा। यह मैसेज वायरल करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा चुकी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने अपील की है की लोग ऐसे मैसेज के झांसे में ना आएं और मैसेज भेजने वाले की जानकारी दें। मतादाता मतदान करने बूथ तक पहुंचे। बता दें की सोशल मीडिया में भारत देश में आन लाइन वोटिंग शुरु होने की मैसेज वायरल हो रहे हैं। खासकर अप्रवासी भारतीयों के लिए नई सुविधा बताया जा रहा है। यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी हैं।


Facebook


