देशभर में हो रही कवर्धा की चर्चा, राष्ट्रीय तितली के चुनाव के लिए होगी वोटिंग, आप भी ले सकते हैं हिस्सा

देशभर में हो रही कवर्धा की चर्चा, राष्ट्रीय तितली के चुनाव के लिए होगी वोटिंग, आप भी ले सकते हैं हिस्सा

देशभर में हो रही कवर्धा की चर्चा, राष्ट्रीय तितली के चुनाव के लिए होगी वोटिंग, आप भी ले सकते हैं हिस्सा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: October 2, 2020 6:25 pm IST

कवर्धा: जिस प्रकार से देश में राष्ट्रीय पशु के लिए बाघ, राष्ट्रीय पक्षी के मोर मयूर और राष्ट्रीय फल के लिए आम व पुष्प के लिए कमल को जाना जाता है, उसी प्रकार अब जल्द ही इस श्रृंखला में राष्ट्रीय तितली का नाम जुड़ने वाले हैं। राष्ट्रीय तितली के चुनाव के लिए ऑनलाईन वोटिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। यह पहला अवसर होगा जब किसी राष्ट्रीय प्रतीक के चुनाव के लिए आम लोगों की अभिव्यक्ति को शामिल किया जा रहा है।

Read More: रंग जमने से पहले ‘IIFA’ का MP से पैकअप, सीएम शिवराज ने ‘IIFA’ को बताया तमाशा, तो कमलनाथ ने उन्हें ही कह डाला तमाशा

राष्ट्रीय तितलियों के चयन में पूरे देश में छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के नाम एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। इसकी वहज यह है राष्ट्रीय तितली के चयन के लिए जिन सात प्रजातियों, कृष्णा पीकॉक, कॉमन जेजबेल, ऑरेंज ओक लीफ, फाइव बार स्वार्ड टेल, कॉमन नवाब, येलो गोर्गन और नॉर्दन जंगल क्वीन को राष्ट्रीय तितली की रेस में चुनने की मुहिम जारी है, उनमें से तीन प्रकार की तितलियां, कॉमन जेजबेल, ऑरेंज ऑक लीफ और कॉमन नवाब छत्तीसगढ़ की कबीरधाम जिले के भोरमदेव अभ्यारण में पर्याप्त संख्या में मौजूद हैं। राष्ट्रीय तितली के चयन में हर कोई इस मुहिम में शामिल हो सकते हैं।

 ⁠

Read More: मंत्री डॉ टेकाम ने किया ’बस्तर नोनी’ कॉल सेंटर और ‘गढ़बो नवा जगदलपुर’ कार्यक्रम का शुभारंभ

इस मुहिम से जुड़ने के लिए मोबाईल पर https%@@forms-gle@u7WgCuuGSYC9AgLG6 लिंक पर जाकर राष्ट्रीय तितली के चयन में अपना अभिमत दे सकते है। राष्ट्रीय तितली के चयन में ऑनलाइन वोटिंग 8 अक्टूबर 2020 तक किया जा सकता है। बता दें कि कबीरधाम जिले में भोरमदेव अभ्यारण स्थित है, जहां वन्य जीवों और विविध वनस्पतियों के अतिरिक्त रंग बिरंगी तितलियों की अनगिनत प्रजातियां हैं पाई जाती है। जो एक अद्भुत जैव विविधता का प्रतीक हैं।

Read More: मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा 1 हजार के पार, आज 2637 नए संक्रमितों की पुष्टि

वनमंडल अधिकारी दिलराज प्रभाकर ने बताया कि अभ्यारण्य में 90 से अधिक प्रजाति की तितलियों का प्राकृतिक आवास है। यहां पर्यटन की असीम संभावनाएं है। इस अभ्यारण में पाई जाने वाली तितलियों में ब्लू मॉरमॉन, स्टाफ सार्जंट, कमांडर, गोल्डन एंगल, ऑरेंज ओक लीफ, कॉमन माइम, ओरिएंटल चेस्टनट एंजल, एंगेल्ड पैरोट, कॉमन गल, कॉमन मॉर्मोन, चॉकलेट पेंसी, कैस्टर, कॉमन लेपर्ड, कॉमन वंडर्र, कॉमन जे, डेंगी बुश ब्राउन, ग्रेप पेनसी प्रमुख हैं। बरसात में तितलियों का समुह यहाँ बरसाती नालों के किनारे मड पडलिंग करते हुए दिख जाती हैं। हाल ही में इस स्थान पर मध्य भारत में पाई गई एक नई प्रजाति स्पॉटेड एंगल देखने को मिली है।

Read More: रेप पीड़िता का FIR नहीं लिखने वाले चौकी प्रभारी होंगे गिरफ्तार, सीएम ने एडिशनल SP और SDOP को हटाने का भी दिया निर्देश


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"