रंग जमने से पहले 'IIFA' का MP से पैकअप, सीएम शिवराज ने 'IIFA' को बताया तमाशा, तो कमलनाथ ने उन्हें ही कह डाला तमाशा | 'IIFA' packaged by MP before color freezes

रंग जमने से पहले ‘IIFA’ का MP से पैकअप, सीएम शिवराज ने ‘IIFA’ को बताया तमाशा, तो कमलनाथ ने उन्हें ही कह डाला तमाशा

रंग जमने से पहले 'IIFA' का MP से पैकअप, सीएम शिवराज ने 'IIFA' को बताया तमाशा, तो कमलनाथ ने उन्हें ही कह डाला तमाशा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : October 2, 2020/4:58 pm IST

भोपाल: मध्य प्रदेश में इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स-2020 समारोह को लेकर एक बार फिर राजनीति गरमाने लगी है। अब राज्य के सीएम सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसे तमाशा बताया है। सीएम शिवराज ने ऐलान किया है कि मध्य प्रदेश में अब आइफा अवार्ड समारोह नहीं कराया जाएगा। जवाब में पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा है कि जिन्हें आइफा तमाशा लग रहा है वो खुद एक तमाशा हैं।

Read More: रेप पीड़िता का FIR नहीं लिखने वाले चौकी प्रभारी होंगे गिरफ्तार, सीएम ने एडिशनल SP और SDOP को हटाने का भी दिया निर्देश

वहीं दूसरी ओर एमपी पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ ने आइफा आवर्ड को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज जी खुद ही तमाशा हैं। शिवराजजी के कहने से कोई तमाशा नहीं होता। झूठ भी शिवराजजी से शर्मा जाएगा। मध्यप्रदेश में की पहचान बीजेपी सरकार ने माफिया से बनाई थी इसलिए उन्हें ये गलत लग रहा हैं।

Read More: हाथरस मामले में सीएम योगी ने DM, SP, DSP, सहित कई अधिकारियों को निलंबित करने का दिया निर्देश, SP, DSP का होगा नार्को टेस्ट

वहीं उपचुनाव को लेकर भी उन्होंने कहा कि जनता ऐसा जवाब देगी को वो याद रखेगें। मध्यप्रदेश की जनता ने उन्हे वोट ना देकर घर बैठाया था और उप चुनाव के परिणाम के बाद भी वो घर ही बैठेगें। वहीं पीडब्लूडी मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा अपने गृह जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को पोल खोले जाने को लेकर उन्होंने कहा कि गोपाल भार्गव ने गलती से सच बोल दिया और क्या बोलते.. जब खुद देख रहे थे कि नर्स डॉक्टर नही हैं।

Read More: #IBC24AgainstDrugs: राजधानी में फैला नशे के सौदागरों का जाल, कॉलेज कैंपस और हॉस्टल के स्टूडेंट्स भी हो रहे ड्रग्स एडिक्ट

वही प्रदेश में अचार संहिता के बाद भी अधिकारियों के हो रहे तबादलों पर उन्होने सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार तबादला कर रहे हैं। ये सोचते हैं कि शासकीय तंत्र से चुनाव जीतेंगे। कमलनाथ ने कहा कि मैंने पुलिस से निवेदन किया कि वो अपनी वर्दी की इज्जत करें, जो अफसर हैं वो जान जाए उनको हिसाब किताब देना होगा। जो अधिकारी जेब मे भाजपा का बिल्ला लिए घूम रहे हैं वो अब उसे वर्दी पर लगा लें। समय ज्यादा नहीं बचा है। चुनाव के बाद आपके बिल्ले का ओर आपका हिसाब लिया जाएगा।

Read More: प्रदेश में आज 36 कोरोना मरीजों की मौत, 2019 नए मामले आए सामने, 2332 मरीज हुए स्वस्थ

 
Flowers