वार्ड पार्षद की कोरोना संक्रमण से मौत, जिले में तीन नए मामलों की पुष्टि

वार्ड पार्षद की कोरोना संक्रमण से मौत, जिले में तीन नए मामलों की पुष्टि

  •  
  • Publish Date - May 20, 2020 / 03:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

सागर। वार्ड पार्षद की कोरोना से मौत हो गई है। कोरोना संक्रमण से सागर जिले में ये दूसरी मौत हुई है। सागर में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज भी मिले हैं।

ये भी पढ़ें- कोरोना की पहली वैक्सीन से इंसानी ट्रॉयल सफल, बढ़ी उम्मीद

सागर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 45 पहुंच गई है। बीएमसी के डीन डॉ जीएस पटेल ने नए मामलों की पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें- WHO को ट्रंप की दो टूक, कोरोना को लेकर बने हालातों में 30 दिनों में…

मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में बुघवार सुबह तक 5 हजार 672 लोग इस संक्रमण की चपेट में आए हैं। कोरोना संक्रमण से प्रदेश में अब तक 262 मरीजों की मौत हुई है। जबकि 2 हजार 682 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं, जिन्हे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

इंदौर की बात करें तो यहां 2 हजार 715 कोरोना केस मिल चुके हैं। जबकि 105 मरीजों की मौत हुई है। पूरी तरह से ठीक होने के बाद एक हजार 174 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। राजधानी भोपाल में एक हजार 76 मरीज अब तक संक्रमित हुए हैं। तो 667 मरीज पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं। अब राजधानी में कंटेनमेंट क्षेत्रों की संख्या दो सौ तीन हो गई है।

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 5 हजार 672, स्वस्थ हुए 2 हजार 682

उज्जैन की बात करें तो यहां 420 मरीज हैं, जिनमें से एक सौ 76 स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबलपुर में अब तक 186 मरीज मिले हैं। इनमें से 101 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। वहीं, बुरहानपुर में