शहर के इन 40 वार्डों में आज शाम नहीं आएगा पानी, 19 टंकियां हुई खाली
शहर के इन 40 वार्डों में आज शाम नहीं आएगा पानी, 19 टंकियां हुई खाली
जबलपुर। शहर की जनता को एक बार फिर से पानी की समस्या से जूझना पड़ेगा। दरअसल नर्मदा के किनारे बने ललपुर जलशोधन 55 एम.एल.डी. संयंत्र में नगर निगम द्वारा अमृत योजना के तहत नए पंप लगाने के लिए शटडाउन लिया गया है।
Read More News: पैन और आधार को लिंक करने को अब आई ये खबर, गुजरात HC ने कहा- रद्द नह…
जिसके चलते ठंड के मौसम में शहरवासियों को पाने की पानी की किल्लत हो सकती है। शटडाउन की वजह से लगभग आधे शहर में आज शाम को पानी की सप्लाई नहीं होगी। नगर निगम द्वारा किया जाने वाले शटडाउन के चलते ललपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से जलापूर्ति बाधित रही। जिसकी वजह से लगभग 40 वार्डों की 19 पानी की टंकिया नहीं भरी जा सकी।
Read More News: IBC24 की खबर का असर: निलंबित हुए आवदकों से पैसे मांगने वाले दो आरक्…
शटडाउन के चलते शहर के ग्वारीघाट,कटंगा,गुप्तेश्वर,सिविल लाइन,मदार छल्ला, सिद्धबाबा, दंगल मैदान, पोलीपाथर, बेलबाग, गोरखपुर,जैसे करीब दर्जन भर से ज्यादा इलाके हैं जहां आज शाम जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। हालाकि नगर निगम प्रशासन का दावा है कि लोगों को पानी की किल्लत न हो इसके लिए प्रभावित इलाकों में टैंकर के जरिए जलापूर्ति की जाएगी।
Read More News: केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का बड़ा बयान, कहा- JNU-जामिया में सब..

Facebook



