पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देकर महिला एवं बाल विकास मंत्री ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरूआत, नई योजनाओं की दी जानकारी

पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देकर महिला एवं बाल विकास मंत्री ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरूआत, नई योजनाओं की दी जानकारी

  •  
  • Publish Date - February 14, 2020 / 08:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

भोपाल: मध्यप्रदेश की महिला एवं विकास मंत्री इमारती देवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने विभाग के कामों को जनता से साझा किया। इस दौरान सबसे पहले पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। इमारती देवी ने विभाग की आगामी योजनों का जारी किया।

Read More: ‘राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस, टेक्सटाइल और फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में निवेश की बड़ी संभावना’

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि अति गंभीर कुपोषित बच्चों के लिए विशेश योजना चलाई जाएगी और उन्हों सुपोषित किया जाएगा। इस योजना के तहत स्वास्थ्य जांच भी किया जाएगा। हितग्राही मूलक योजनाओं से जोड़ने के लिए पोषक मित्र के रूप में लोगों को गोद दिया जाएगा।

Read More: कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला और शोभा ओझा ST/SC आरक्षण मामले में बोले, BJP की नियत में खोट, छवि बिगाड़ने में की है पीएचडी

उन्होंने आगे बताया कि विभाग हर दिन तीन भवनों का लोकार्पण करेगी। बाल शिक्षा केन्द्र सीजन 2 की शुरूआत की जाएगी, जिसमे 800 नवीन बाल शिक्षा केन्द्र शुरू किए जाएंगे। पुराने 313 बाल शिक्षा केंद्रों का उन्ननयन लेवल-2 के लिए किया जाएगा। स्वाद पोषण एवं स्वास्थ्य कार्यकम की शुरुआत की जाएगी। कार्यकम में स्थानीय स्तर पर उपलब्ध भोजन सामग्री से स्वादिष्ट न्यूट्रिन्स भोजन बनाने की प्रतियोगिता आयोजिय किया जाएगा। इसके साथ ही उड़ान-2020 की शुरूआत की जाएगी।

Read More: राजधानी में रफ्तार का कहर: बाइक और कैश वैन को मारी ठोकर, इधर बेकाबू ट्रक मंदिर में घुसा