ट्विटर पर हिंदी को वैश्विक मान्यता दिलाने केंद्र सरकार ने क्या कदम उठाए, पूर्व विधायक की जनहित याचिका पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी
ट्विटर पर हिंदी को वैश्विक मान्यता दिलाने केंद्र सरकार ने क्या कदम उठाए, पूर्व विधायक की जनहित याचिका पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी
जबलपुर। ट्विटर पर हिंदी भाषा को मान्यता दिलाने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है। पूर्व विधायक किशोर समरीते ने ये जनहित याचिका दायर की है। याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से 4 हफ़्तों में जवाब मांगा है।
Read More News: जहां-जहां पांव पड़े राहुल गांधी के, तहां-तहां कांग्रेस का बंटाधार, उत्तर को मुक्त कर चले दक्षिण की ओर:
याचिकाकर्ता ने पिटीशन के जरिए पूछा है कि ट्विटर पर हिंदी को वैश्विक मान्यता दिलाने केंद्र सरकार ने क्या कदम उठाए हैं।
Read More News: 17 गांव के बाद अब गायब हुआ तालाब का 4 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र! रसूखदारों को फायदा पहुंचाने रचा गया षडयंत्र?
याचिका के तथ्यों के मुताबिक हिंदी को छोड़कर 9 भाषाओं को ट्विटर ने मान्यता दी है। हिंदी में लिखे ट्वीट विदेशों में अंग्रेजी में ट्रांसलेट कर दिखाए जाते हैं ।
Read More News: यहां घटना होने से पहले पहुंची पुलिस, बचा लिया महिला और दो बच्चों को फांसी के फंदे से

Facebook



