चुनाव हारने की बारी आती है तो कांग्रेस EVM पर उठाती है सवाल, पूर्व CM कमलनाथ की मांग पर मंत्री अरविंद भदौरिया का पलटवार | When it comes to losing elections, Congress raises questions on EVM, Minister Bhadoria replied on Kamal Nath letter

चुनाव हारने की बारी आती है तो कांग्रेस EVM पर उठाती है सवाल, पूर्व CM कमलनाथ की मांग पर मंत्री अरविंद भदौरिया का पलटवार

चुनाव हारने की बारी आती है तो कांग्रेस EVM पर उठाती है सवाल, पूर्व CM कमलनाथ की मांग पर मंत्री अरविंद भदौरिया का पलटवार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : March 10, 2021/6:36 am IST

भोपाल। प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की ईवीएम से चुनाव कराने की मांग को लेकर लिखे पत्र पर मंत्री अरविन्द भदौरिया ने पलटवार किया है।

Read More News: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: अपने दूसरे मैच में हारी इंडिया लेजेंड्स, रोमाचक मुकाबले में इंग्लैंड लेजेंड्स ने 6 रन से हराया

मंत्री अरविन्द भदौरिया ने कहा है कि कांग्रेस जहां चुनाव जीतती है वहां उसे ईवीएम से कोई दिक्क्त नहीं है पर जहां चुनाव हारने की बारी आती है ईवीएम पर सवाल उठाती है। अरविन्द भदौरिया ने कहा है कि निर्वाचन आयोग संवैधानिक संस्था है उस पर सवाल खड़े करना ठीक नहीं है।

Read More News: आखिर राहुल गांधी को क्यों याद आए सिंघिया, बयान पर मचा बवाल, क्या बीजेपी में सिंधिया बैकबेंचर हैं?

अरविंद भदौरिया ने कहा है कि अमेरिका में हाल ही में हुए चुनाव में हिंसा और देरी ने भी बैलेट पेपर की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किये है !वंही कांग्रेस द्वारा निकाय चुनाव में वीवीपेट मशीन के इस्तमाल पर अरविन्द भदौरिया ने कहा की इस पर विचार किया जा सकता है। अरविन्द भदौरिया ने कांग्रेस के सिंधिया को लेकर ट्वीट और पश्चिम बंगाल को लेकर भी अपनी बात कही।

Read More News: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: इंडिया बनाम इंग्लैंड लेजेंड्स के बीच मैच देखने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, दर्शकों के साथ बैठकर