शराबबंदी के लिए गठित कमेटी से क्यों नदारद हैं भाजपा MLA? धरमलाल कौशिक बताएं दुकानों का सरकारीकरण क्यो किएः विकास तिवारी | Why BJP MLA is absent from the committee set up for prohibition: Vikas Tiwari

शराबबंदी के लिए गठित कमेटी से क्यों नदारद हैं भाजपा MLA? धरमलाल कौशिक बताएं दुकानों का सरकारीकरण क्यो किएः विकास तिवारी

शराबबंदी के लिए गठित कमेटी से क्यों नदारद हैं भाजपा MLA? धरमलाल कौशिक बताएं दुकानों का सरकारीकरण क्यो किएः विकास तिवारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : February 11, 2021/10:09 am IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रवक्ता विकास तिवारी ने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के उस बयान पर हमलावर होते हुए कहा जिसमें उन्होंने कहा था कि शराब का अलग से मंत्रालय खुला जा रहा है और आबकारी विभाग चुप्पी साधे है जबकि हकीकत बात यह है कि शराब का अलग से मंत्रालय भाजपा राज में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के शासन में चलता था और जिसका शिलान्यास खुद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने किया था और इस शिलान्यास कार्यक्रम में तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष और वर्तमान नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भी उपस्थित थे।रमन राज में शराब की बिक्री निजी शराब विक्रेताओं से हटाकर अलग से शराब मंत्रालय का शिलान्यास किया गया था।

Read More: RBI ने अब इस बैंक पर दिखाई सख्ती, ग्राहक नहीं निकाल सकेंगे पैसा

कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक जी यह बताएं कि क्या ऐसे कारण थे कि प्रदेश में शराब की बिक्री मात्र तीन सौ करोड़ की थी तक भाजपा राज के पंद्रह सालो में अलग मंत्रालय बनाकर पांच हजार करोड़ से अधिक की ब्रिकी कैसे किया और प्रदेश के घर घर मे शराब पहुंचाने का काम भी भारतीय जनता पार्टी की पूर्ववर्ती रमन सरकार ने क्यो किया इसका जवाब प्रदेश की जनता को देना चाहिये। रमन राज में जहरीली शराब,अवैध शराब बिक्री जोरोशोरो से चल रही थी उस समय धरमलाल कौशिक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हुवा करते थे और गहरी चुप्पी साधे रखते थे।

Read More: चीन को हर मोर्चे पर भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब, रक्षा मंत्री ने राज्यसभा में LAC की स्थिति पर कही ये बात

कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शराबबंदी के लिए प्रतिबद्ध हैं और चरणबद्ध तरीके से प्रदेश शराबबंदी को अग्रसर भी हो रहा है इसका की उदाहरण प्रदेश के गांव और शहरों में बहुत सारे शराब के आउटलेट को बंद भी किया गया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक कमेटी का गठन भी किया जिसमें यह अध्ययन किया जाएगा कि किस प्रकार शराबबंदी की जाएगी क्योंकि यह प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य से भी जुड़ा हुआ मुद्दा है रमन राज में लगातार पंद्रह सालों से शराब पीने वालों की संख्या बहुतायत हुई है और अचानक से शराबबंदी करने पर लोगों के स्वास्थ्य में सीधा असर पड़ेगा और उनकी मौत भी हो सकती है।प्रवक्ता विकास तिवारी ने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक से पूछा है कि क्या कारण है की शराबबंदी  पर गठित कमेटी में भाजपा के विधायक  बुलाने पर भी नहीं आ रहे हैं क्या भाजपा प्रदेश में शराबबंदी नहीं चाह रही है इन सभी सवालों का जवाब प्रदेश भारतीय जनता पार्टी  और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक को देना चाहिये।

Read More: 5 महीने की बच्ची को लगना था 22 करोड़ का इंजेक्शन, पीएम मोदी ने दरियादिली दिखाते हुए ऐसे की मदद..