अनुकंपा नियुक्ति पाने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी ने SECL कर्मचारी पति का उतारा मौत के घाट, तीन माह बाद ऐसे हुआ खुलासा

अनुकंपा नियुक्ति पाने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी ने SECL कर्मचारी पति का उतारा मौत के घाट, तीन माह बाद ऐसे हुआ खुलासा

अनुकंपा नियुक्ति पाने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी ने SECL कर्मचारी पति का उतारा मौत के घाट, तीन माह बाद ऐसे हुआ खुलासा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: June 29, 2020 6:34 pm IST

सूरजपुर: जिले के भाठागांव इलाके में तीन महीने पहले मिली एसईसीएल कर्मचारी की लाश के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके एक दोस्त को गिरफ्तार किया र्है। बताया जा रहा है कि महिला और उसके दो दोस्तों ने मिलकर सरकारी नौकरी और पैसों के लालच में एसईसीएल कर्मचारी की हत्या कर दी थी। फिलहाल पुलिस मामले में शामिल एक अन्य आरोपी की तलाश कर रही है।

Read More: सरकार ने जारी किया राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला आदेश, देखिए सूची 

दरअसल 27 मार्च को एसईसीएल भटगांव में काम करने वाले बाबूलाल का शव बंशीपुर जंगल के समीप मिला था। बताया गया कि तीन दिन बाद ही मृतक बाबूलाल रिटायर होने वाला था। ऐसे में बाबुलाल की मौत से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस को बाबुलाल के शव पर किसी भी प्रकार का चोट नहीं मिले थे। इस आधार पर पुलिस को शुरु से ही मामला संदिग्ध लग रहा था। वहीं पीएम रिपोर्ट आने के बाद बाबूलाल की हत्या गला दबाकर किए जाने की पुष्टि हुई। इसके बाद शुरु हुआ पुलिस के लिए मामले को सुलझाने की चुनौती।

 ⁠

Read More: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान के जेहन में आज भी गूंज रहा ये सवाल, 700 रन बनाने के बावजूद आखिर क्यों छीन ली गई कप्तानी

गौरतलब है कि जहां एक ओर अंधे कत्ल की चुनौती थी तो वहीं पुलिस के पास कोई भी सुराग नहीं था। ऐसे में पुलिस को मृतक की पत्नी पर शक हुआ। पूछताछ के दौरान कड़ाई से पूछे जाने पर आरोपी पत्नी ने सारे राज उगल दिए। बताया गया कि आरोपी पत्नी मृतक की तीसरी पत्नी थी और वह बाबूलाल के उम्र से बीस साल छोटी थी।

Read More: छत्तीसगढ़ में 34 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, आज कुल 101 नए मामले आए सामने

आरोपी पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसने अपने दो साथी पिंटू मिश्रा और सीताराम यादव के साथ मिलकर बाबूलाल की हत्या की पहले कई बार साजिश बना चुके थे। लेकिन मौका नहीं मिल पाया और प्लान फेल हो गया। इसी दौरान 27 मार्च को आरोपी पत्नी के इशारे पर पिंटू मिश्रा अपने साथी सीताराम के साथ मृतक बाबुलाल को अपने साथ ताश खेलने के लिए ले गए। दोनों ने सूनसान जगह देखकर बाबूलल का गला दबाकर हत्या कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद लाश को जंगल के पास सड़क किनारे छोङ़ दिया। आरोपी पूरे मामले को प्राकृतिक मौत का रुप देना चाहते थे। वहीं आरोपी पत्नी की लालसा थी कि मृतक के रिटायरमेंट से पहले मौत हो जाने से उसे अनुकंपा नियुक्ति मिल जाएगी और बाबूलाल की मौत के बाद मिलने वाले पैसे तीनों आपस में बांट लेंगे। लेकिन आरोपियों के प्लान के मुताबिक सब कुछ हो पाता, इससे पहले सच से पर्दा उठ गया।

Read More: सीनियर एडवोकेट केके वेणुगोपाल बने रहेंगे अटॉर्नी जनरल, एक साल बढ़ा कार्यकाल


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"