कोरोना संकट के बीच महिला कलेक्टर ने मनाई बर्थडे पार्टी ! सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, कांग्रेस-बीजेपी ने खड़े किए सवाल
कोरोना संकट के बीच महिला कलेक्टर ने मनाई बर्थडे पार्टी ! सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, कांग्रेस-बीजेपी ने खड़े किए सवाल
मुरैना। जिस समय पूरा देश कोरोना महामारी की चपेट में है, केंद्र सरकार और राज्य सरकारों ने कोरोना महामारी से बचने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। कोरोना के खिलाफ सभी को सचेत रहना है और निर्देशों का पालन करना है।
वहीं मुरैना जिले में जिनको इन नियमों का पालन कराना है, वही नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। दरअसल मुरैना जिले की कलेक्टर प्रियंका दास के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि, विरोधी भी थे कायल
वायरल पिक्स में वो अपने पति और कुछ लोगो के साथ बर्थडे पार्टी सेलीब्रेट करती नजर आ रही है। इस दौरान ना तो उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और ना ही मास्क पहने हुए हैं। ऐसे में ये साफ है कि इस तरह से वो कोरोना को लेकर जारी किए गए निर्देशों का खुलेआम उल्लंघन कर रही हैं, IBC24 वायरल इन तस्वीरों की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की आशंका, 7 जिलों में येलो तो 5 जिलों में रेड
इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा का कहना है कि संक्रमण को लेकर गाइडलाइन सभी के लिए एक है और इसके पालन की जवाबदारी कलेक्टर और एसपी की है । मुरैना कलेक्टर बर्थडे पार्टी में ना तो चेहरे पर मास्क लगाएं हैं और ना ही सोशल डिस्टेंस का ख्याल रख रही है। कलेक्टर के नियमों का उल्लंघन करने के मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टी के नेताओं ने सवाल खड़े किए हैं।

Facebook



