क्वारंटाइन सेंटर में मजदूर की मौत, एक जवान में कोरोना संक्रमण मिलने के बाद नए भवन में स्थानांतरित किया गया थाना, नया स्टॉफ तैनात

क्वारंटाइन सेंटर में मजदूर की मौत, एक जवान में कोरोना संक्रमण मिलने के बाद नए भवन में स्थानांतरित किया गया थाना, नया स्टॉफ तैनात

क्वारंटाइन सेंटर में मजदूर की मौत, एक जवान में कोरोना संक्रमण मिलने के बाद नए भवन में स्थानांतरित किया गया थाना, नया स्टॉफ तैनात
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: June 20, 2020 5:52 am IST

भाटापारा। भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र में मल्दी ग्राम के क्वारंटाइन सेंटर में मजदूर की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस और प्रशासनिक अमला पहुंचा मौके पर पहुंचा है। डॉक्टर ने बताया बीमारी के चलते मौत हुई है।

ये भी पढ़ें- राज्यपाल ने की कुलपतियों से चर्चा, टाइम टेबिल बनाते समय छात्रों की सुविधाओं को

वहीं राजिम थाना में एक जवान में कोरोना का संक्रमण मिलने के बाद इस थाने में पदस्थ पूरे स्टाफ को क्वारंटाइन किया गया है।
शुक्रवार को थाने का एक जवान में कोरोना का संक्रमण मिला था।

 ⁠

ये भी पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में 14,516 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 375 ने तोड़ा दम, संक्रमितों की संख्या 4

वहीं राजिम के इस थाने को अब नगर पंचायत कार्यालय से संचालित किया जाएगा। स्थानांतरित राजिम थाना में एक एएसआई और आठ पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। गरियाबंद पुलिस लाइन से भेजा नया पुलिस स्टाफ जा रहा है । राजिम थाना के समस्त स्टाफ को क्वारंटाइन किए जाने की जानकारी एसपी भोजराम पटेल ने दी है।


लेखक के बारे में