रनवे पर पत्थर लेकर पहुंचा युवक, हेलिकॉप्टर पर किया पथराव, फिर लेट गया उड़ान भर रहे प्लेन के सामने

रनवे पर पत्थर लेकर पहुंचा युवक, हेलिकॉप्टर पर किया पथराव, फिर लेट गया उड़ान भर रहे प्लेन के सामने

रनवे पर पत्थर लेकर पहुंचा युवक, हेलिकॉप्टर पर किया पथराव, फिर लेट गया उड़ान भर रहे प्लेन के सामने
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: February 3, 2020 3:03 am IST

भोपाल: राजा भोज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस वक्त हड़कंप मच गई, जब हेलिकॉप्टर के टेक के उड़ान भरने से पहले एक युवक एयरपोर्ट की सुरक्षा में सेंध लगाकर रनवे पर जा पहुंचा। सुरक्षा जवान से हिरासत में ले पाते इससे पहले युवक ने हेलिकॉप्टर पर पत्थर से हमला कर दिया। पत्थरबाजी में हेलिकॉप्टर के शीशे टूट गए। हालांकि इसके बाद सुरक्षा जवानों ने युवक को हिरासत में ले लिया था।

Read More: राजधानी रायपुर में 4 दिन के भीतर कई बड़ी वारदातें, कहीं चाकूबाजी तो, कहीं घर के बाहर खड़ी कारों को किया आग के हवाले

दरअसल सिरफिरे शख्स ने पहले तो एयरपोर्ट की दीवार को फांदा फिर हेलिकॉप्टर पर पत्थरबाज़ी की। पत्थरबाजी में हेलिकॉप्टर के शीशे टूट गए। इसके बाद भी सिरफिरा युवक नहीं माना और रनवे पर भोपाल से उदयपुर के लिए उड़ान भर रहे स्पाइस जेट की फ्लाइट के सामने लेट गया। पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए टेक ऑफ कर रहे प्लेन के ब्रेक मारा, लेकिन अचानक ब्रेक लगाने की वजह से प्लेन में तकनीकी खराबी आ गई। फिलहाल सीआईएसएफ ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। सीआईएसएफ के अफसरों का दावा है कि आरोपी मानसिक रुप से विक्षिप्त है।

 ⁠

Read More: शाहीन बाग इलाके के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल पर गिरी गाज, चुनाव आयोग ने तत्काल प्रभाव से हटाया


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"