फिर सामने आई एक युवक के अपहरण की खबर, नाकेबंदी कर तलाश में जुटी पुलिस
फिर सामने आई एक युवक के अपहरण की खबर, नाकेबंदी कर तलाश में जुटी पुलिस
दुर्ग: प्रदेश में इन दिनों अपहरण की वारदात लगातार बढ़ रही है। बीते कुछ दिनों से लगातार प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से अपहरण की खबरें सामने आ रही है। इसी बीच दुर्ग जिले से अपहरण की एक और खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को दुर्ग से एक युवक का अपहरण किए जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने स्कॉर्पियो में इस वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि मामले की जानकारी होने पर पुलिस नाकेबंदी कर आरोपी और अपहृत बालक की तलाश कर रही है।

Facebook



