So many new cases of corona found in the capital, 3 deaths, positivity rate

राजधानी में मिले कोरोना के इतने नए केस, 3 की मौत, पॉजिटिविटी रेट 19%के पार

Delhi Corona Case: So many new cases of corona found in the capital, 3 की मौत, पॉजिटिविटी रेट 19%के पार....

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : August 17, 2022/5:28 am IST

नई दिल्ली। Delhi Corona Case Update 2022 : राजधानी दिल्ली में कोरोना के केस रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। लगातार कोरोना के मरीज सामने आ रहे है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 917 नए केस दर्ज हुए हैं। इस दौरान पॉजिटिविटी रेट में बढ़ोहतरी हुई है। दिल्ली में मंगलवार को पॉजिटिविटी रेट 19.20 फीसदी रहा और तीन लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में इस समय कोरोना के 6867 एक्टिव केस हैं।

जाह्नवी कपूर से ज्यादा बोल्ड हैं उनकी छोटी बहन खुशी कपूर

Delhi Corona Case: दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य विभाग की मंगलवार को जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में राजधानी में 4775 टेस्ट हुए, जिसमें 917 कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक, 3 लोगों की मौत हुई है और 1566 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। दिल्ली में इस समय 5387 कोरोना के मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 563 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।

शादीशुदा प्रेमिका ने दर्दनाक तरीके से करवाया ब्वॉयफ्रेंड का मर्डर, शव की हालत देखकर पुलिस भी रह गई दंग

Delhi Corona Case: अस्पताल में भर्ती मरीजों में 202 मरीज आईसीयू में, 205 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 22 मरीज वेंटीलेटर पर हैं, जिसमें से 443 मरीज दिल्ली के हैं और 120 मरीज दिल्ली से बाहर के रहने वाले हैं। इसके अलावा दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड टेस्टिंग के आंकड़ों को देखें तो 4144 आरटीपीसीआर/सीबीएनएएटी टेस्ट हुए हैं और 631 रैपिड एंटीजन टेस्ट हुए हैं।

और भी है बड़ी खबरें…

 
Flowers