कोलकाता में सड़क दुर्घटनाओं में 1 की मौत, 7 घायल

कोलकाता में सड़क दुर्घटनाओं में 1 की मौत, 7 घायल

कोलकाता में सड़क दुर्घटनाओं में 1 की मौत, 7 घायल
Modified Date: February 4, 2025 / 06:09 pm IST
Published Date: February 4, 2025 6:09 pm IST

कोलकाता, चार फरवरी (भाषा) कोलकाता में मंगलवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई व सात अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने जानकारी दी।

बिधाननगर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शहर के उत्तरी हिस्से के चिनार पार्क इलाके में स्थित लोकनाथ मंदिर के पास एक निजी बस ने दोपहिया वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश में मोटरसाइकिल को टक्कर मार सवार को कुचल दिया जिससे उस व्यक्ति की मौत हो गई ।

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘मोटरसाइकिल चालक को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बस के चालक और कंडक्टर को हिरासत में ले लिया गया है।’

 ⁠

उन्होंने आगे बताया कि बागुईआटी पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक अन्य दुर्घटना में हेस्टिंग्स क्षेत्र में एक निजी बस के चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो देने से दो वाहनों को टक्कर मार दी। जिसमें करीब सात लोग घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि तीन घायलों की हालत गंभीर है और धुलागढ़-न्यू टाउन मार्ग की बस के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया, ‘सुबह करीब 10 बजे हावड़ा जिले से कोलकाता जा रही बस, विद्यासागर सेतु की पहुंच वाली सड़क से नीचे उतरने के क्रम में चालक के वाहन पर नियंत्रण खो देने से आगे चल रही एक निजी कार और मिनी मेटाडोर से टकरा गई, जिससे मालवाहक वाहन सड़क पर पलट गया।’

उन्होंने बताया कि घायल लोग बस और निजी कार में सवार यात्री थे।

भाषा

नरेश

नरेश


लेखक के बारे में