मध्यप्रदेश के खंडवा में आवारा कुत्तों के काटने से 10 बच्चे अस्पताल में भर्ती
मध्यप्रदेश के खंडवा में आवारा कुत्तों के काटने से 10 बच्चे अस्पताल में भर्ती
खंडवा (मप्र), 20 अप्रैल (भाषा) मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में रविवार को अलग-अलग घटनाओं में आवारा कुत्तों के काटने से 10 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
खंडवा जिला अस्पताल के स्थानीय चिकित्सा अधिकारी एम.एल. कलामे ने बताया कि सभी बच्चे खान वली शाह इलाके के हैं।
उन्होंने बताया कि बच्चों को सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया गया है और कुत्ते के काटने से आई चोटों का इलाज किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘सभी ठीक हैं।’’
भाषा सं ब्रजेन्द्र खारी
खारी

Facebook



