अंडमान-निकोबार में कोविड-19 के 10 नए मरीज मिले
अंडमान-निकोबार में कोविड-19 के 10 नए मरीज मिले
पोर्ट ब्लेयर, 20 जुलाई (भाषा) केंद्र शासित क्षेत्र अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए जिससे यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,340 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि द्वीपसमूह में अब कोविड-19 के 59 उपचाराधीन मरीज हैं, जबकि 10,152 लोग अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं।
उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटों में महामारी के कारण किसी की जान नहीं गई जिससे मृतक संख्या 129 पर स्थिर है।
यहां अब तक संक्रमण का पता लगाने के लिये 7,61,246 नमूनों की जांच की जा चुकी है और संक्रमण दर 1.36 प्रतिशत है।
भाषा प्रशांत मनीषा
मनीषा

Facebook



