Naxalites set fire to 15 vehicles including damar plant
Cylinder blast in Pakriya Chhath Ghat: बिहार। देशभर में एक तरफ आज जहां छठ का चौथा और अंतिम दिन धूमधाम से मनाया गया तो वहीं, कुछ जगहों पर हुए हादसों ने लोगों का दिल दहला कर रख दिया। बता दें की छठ के अंतिम दिन व्रती महिलाएं उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देती हैं। इस बीच आज छठ घाट में उस वक्त सन्नाटा पसर गया, जब गुब्बारा फुलाने वाले सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ और उसकी चपेट में आकर 10 लोग घायल हो गए। ब्लास्ट से छठ घाट में अफरातफरी मच गई।
बताया जा रहा है कि यह हादसा बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के पकड़िया छठ घाट में हुआ है। आज यानी सोमवार की सुबह गुब्बारा फुलाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हो गया, जिसकी चपेट में आने से 10 लोग घायल हो गए। वहीं, 5 से अधिक लोग घायल हुए। सभी घायलों का चनपटिया पीएचसी में इलाज जारी है। वहीं, गंभीर रूप से घायल लोगों को पटना रेफर कर दिया गया है।