मानव तस्करी गिरोह से 10 महिलाओं को छुड़ाया गया, महिपालपुर स्थित होटल मालिक समेत तीन गिरफ्तार

मानव तस्करी गिरोह से 10 महिलाओं को छुड़ाया गया, महिपालपुर स्थित होटल मालिक समेत तीन गिरफ्तार

मानव तस्करी गिरोह से 10 महिलाओं को छुड़ाया गया, महिपालपुर स्थित होटल मालिक समेत तीन गिरफ्तार
Modified Date: January 17, 2025 / 08:30 pm IST
Published Date: January 17, 2025 8:30 pm IST

नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस ने दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के महिपालपुर इलाके में एक मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 10 महिलाओं को मुक्त कराया और एक होटल मालिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि वसंत कुंज उत्तर पुलिस थाने और ‘एंटी स्नैचिंग सेल’ की संयुक्त टीम ने एक होटल से संचालित किये जा रहे इस गिरोह का भंडाफोड़ किया।

ये गिरफ्तारियां 15 जनवरी को मिली सूचना के आधार पर की गईं।

 ⁠

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) सुरेन्द्र चौधरी ने बताया, ‘एक टीम गठित की गई… सूचना की पुष्टि के लिए टीम के सदस्यों को फर्जी ग्राहक के रूप में तैनात किया गया। अवैध गतिविधि की पुष्टि होने के बाद महिपालपुर स्थित होटल में छापा मारा गया।’

छापेमारी में 10 महिलाओं को मुक्त कराया गया और पश्चिम बंगाल निवासी अब्दुल रशीद (50) और बिहार के रहने वाले आकाश कुमार (23) नामक दो दलालों तथा होटल मालिक निगम कुमार (30) को गिरफ्तार कर लिया गया।

मुक्त कराई गई सभी महिलाएं 21 से 30 वर्ष की हैं और देश के विभिन्न हिस्सों से आई थीं। उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया और उन्हें परामर्श एवं पुनर्वास सहायता दी जा रही है।

भाषा योगेश सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में