10 साल के बच्चे ने खुद के किडनैपिंग की रची कहानी, वजह जानकर चौंक जायेंगे आप
10 साल के बच्चे ने खुद के किडनैपिंग की रची कहानी, वजह जानकर चौंक जायेंगे आप 10-year-old child has created a story of his own kidnapping
Tired of studies, the girl created the story of her own kidnapping
Kidnapping story: चंद्रपुर। महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक 10 साल के बच्चे का कारनामा सामने आया है, जिसे सुन कर पुलिस भी दंग रह गए। दरअसल बच्चे ने स्कूल से बंक मारा और घर पर मां से डांट ना पड़े इसके लिए उसने खुद के ही अपहरण की झूठी कहानी बना डाली। पूछताछ में बच्चे ने पुलिस ने बताया कि टीवी पर क्राइम शो देखकर दिमाग में यह आइडिया आया।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
जानकारी के अनुसार पूछताछ करने पर बच्चे ने बताया कि एक गाड़ी वाले ने उसका किडनैप किया था। वो किसी तरह से बचकर भागा और अपने घर पहुंचकर अपने माता-पिता को इसकी जानकारी दी। बच्चे की बात सुनकर माता-पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी।
Read more: रिटायर्ड असिस्टेंट इंजीनियर के घर EOW का छापा, आय से 280 फीसदी अधिक मिली संपत्ति
बच्चे के बताए हुए गाड़ी नंबर और चालक के हुलिया पर पुलिस ने काम करना शुरू किया। शहर के CCTV फुटेज खंगाले लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बच्चे को विश्वास में लेकर फिर से पूछा गया तो बच्चे का सही कहानी सामने आई।
Kidnapping story: इस मामले पर पुलिस अधिकारी महेश कोंडावार ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि बच्चे के माता-पिता ने उन्हें बताया कि उनका बच्चा सुबह के समय स्कूल जा रहा था, तभी एक सफेद रंग की गाड़ी से दो लोग उतरे और उठाकर ले गए। रास्ते में जैसे ही गाड़ी धीरे हुई वो कूद गया और घर भागकर घर पहुंचा।
Read more: नाबालिग को बहला- फुसलाकर भगा ले गया युवक, फिर किया ये काम.. जानें पूरा मामला
पुलिस ने बच्चे की बात पर यकीन किया और शहर पर लगे सीसीटीवी को चेक किए। उसमें ना तो सफेद गाड़ी दिखी ना लोग। इस पर पुलिस को फिर शक हुआ कि बच्चा झूठी कहानी बता रहा है। फिर बच्चे को भरोसे में लेकर पूछताछ की तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया।

Facebook



