सरकार के सौ दिनः भाजपा ने ‘दिल्ली बदल रही है’ गीत जारी किया

सरकार के सौ दिनः भाजपा ने 'दिल्ली बदल रही है' गीत जारी किया

सरकार के सौ दिनः भाजपा ने ‘दिल्ली बदल रही है’ गीत जारी किया
Modified Date: May 31, 2025 / 10:34 pm IST
Published Date: May 31, 2025 10:34 pm IST

नयी दिल्ली, 31 मई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सत्ता में 100 दिन पूरे होने के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को विशेष रूप से तैयार किया गया गीत ‘दिल्ली बदल रही है’ जारी किया जिसमें सरकार की प्रमुख उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया है।

दो मिनट 57 सेकंड के इस गीत में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में शुरू की गई पहलों पर प्रकाश डाला गया है, जिनमें ‘देवी’ बस योजना, शहर भर में बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान और ‘लैंडफिल साइटों’ पर कचरे के ऊंचे पहाड़ों को खत्म करने के प्रयास शामिल हैं।

उत्साहवर्धक संगीत के साथ तैयार इस गीत में दिल्ली में परिवर्तन और प्रगति की परिकल्पना को दर्शाया गया है, जिसमें दृश्यों और गीतों के माध्यम से वर्तमान कार्यों और पिछली सरकार के दौरान कथित निष्क्रियता के बीच अंतर दर्शाया गया है।

 ⁠

यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित समारोह के बाद इसे भाजपा के सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर व्यापक रूप से साझा किया जा चुका है।

गुप्ता ने कार्यक्रम में कहा, ‘यह गीत दिल्ली में हमारे द्वारा शुरू किए गए परिवर्तन की भावना को दर्शाता है – वास्तविक कार्य, वास्तविक परिणाम। ‘

भाषा पवनेश माधव

माधव


लेखक के बारे में