कर्नाटक में कोविड-19 के 103 नये मामले सामने आये, संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत

कर्नाटक में कोविड-19 के 103 नये मामले सामने आये, संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत

कर्नाटक में कोविड-19 के 103 नये मामले सामने आये, संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत
Modified Date: December 27, 2023 / 09:11 pm IST
Published Date: December 27, 2023 9:11 pm IST

बेंगलुरु, 27 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक में बुधवार को कोविड-19 संक्रमण के 103 नये मामले सामने आये जिससे उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 479 हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है।

बुलेटिन के अनुसार इनमें से 80 नये संक्रमित बेंगलुरु में मिले हैं, इसके बाद मांड्या में आठ और बेल्लारी तथा मैसूरु में तीन-तीन संक्रमित मिले।

इसके अनुसार कोविड-19 से मैसूरु के 53 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। उनकी मौत 25 दिसंबर को हुई।

 ⁠

बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 87 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। पिछले 24 घंटे में कुल 7,262 जांच की गई, जिनमें 5,607 आरटी-पीसीआर और 1,655 रैपिड एंटीजन जांच शामिल हैं।

इसके अनुसार संक्रमण दर 1.41 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 0.97 प्रतिशत है।

भाषा

देवेंद्र पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में