नम्मा मेट्रो में 10.48 लाख यात्रियों ने एक दिन में किया सफर, बनाया नया रिकॉर्ड: मुख्यमंत्री
नम्मा मेट्रो में 10.48 लाख यात्रियों ने एक दिन में किया सफर, बनाया नया रिकॉर्ड: मुख्यमंत्री
बेंगलुरु, 13 अगस्त (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बुधवार को घोषणा की कि येलो लाइन के शुरू होने के एक दिन बाद नम्मा मेट्रो में एक दिन में 10.48 लाख लोगों ने यात्रा की जो एक नया रिकॉर्ड है।
नम्मा मेट्रो नेटवर्क के निर्माण, संचालन और विस्तार के लिए भारत सरकार व कर्नाटक सरकार द्वारा गठित संयुक्त उद्यम ‘बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड’ (बीएमआरसीएल) ने बताया कि यह रिकॉर्ड 11 अगस्त को बना।
बीएमआरसीएल के सूत्रों ने बताया कि एजेंसी को केवल 25,000 से 30,000 लोगों के आने की उम्मीद थी क्योंकि केवल तीन ट्रेन हैं लेकिन उद्घाटन के दिन येलो लाइन पर तीन गुना ज्यादा लोगों ने यात्रा की।
मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर लिखा, “पर्पल लाइन पर 4,51,816 लोगों, ग्रीन लाइन पर 2,91,677 लोगों, येलो लाइन पर 52,215 लोगों और इंटरचेंज पर 2,52,323 लोगों ने मेट्रो में सवारी की। नम्मा मेट्रो अब बेंगलुरु निवासियों के लिए परिवहन की जीवनरेखा बन गई है।”
उन्होंने कहा कि येलो लाइन ने यात्रा के समय को कम किया है और इलेक्ट्रॉनिक सिटी, सिल्क बोर्ड, सिंगासंद्रा, गोविंदशेट्टी पाल्या और कोनप्पना अग्रहारा जैसी जगहों पर आने-जाने वाले कर्मचारियों को राहत प्रदान की है।
सिद्धरमैया ने कहा, “मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे मेट्रो जैसे सार्वजनिक परिवहन का अधिक उपयोग कर सड़कों पर भीड़भाड़ को कम करने के हमारे प्रयासों का समर्थन करें।”
भाषा जितेंद्र नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



