राजस्थान में जूनियर रेजीडेन्ट चिकित्सकों के 1054 अस्थायी पद सृजित

राजस्थान में जूनियर रेजीडेन्ट चिकित्सकों के 1054 अस्थायी पद सृजित

राजस्थान में जूनियर रेजीडेन्ट चिकित्सकों के 1054 अस्थायी पद सृजित
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: June 18, 2021 2:54 pm IST

जयपुर, 18 जून (भाषा) कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आंशकाओं से निपटने के लिये राजस्थान सरकार ने एक जुलाई 2021 से 30 सितम्बर 2021 तक के लिये राज्य में अस्थायी रूप से 1054 जूनियर रेजीडेन्ट के पद सृजित करने को मंजूरी दी है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना की विकट परिस्थितियों के दृष्टिगत चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अस्थायी रूप से 1 हजार 54 जूनियर रेजीडेन्ट के पद सृजित करने को मंजूरी दी है।

एक सरकारी बयान के अनुसार ये पद एक जुलाई 2021 से 30 सितम्बर 2021 तक के लिए स्वीकृत किए गए हैं।

 ⁠

गहलोत के इस निर्णय से प्रदेश के चिकित्सालयों में कोरोना महामारी की विषम परिस्थितियों से निपटने में आसानी होगी। चिकित्सकों की उपलब्धता होने से चिकित्सा व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल सकेंगी।

भाषा कुंज पृथ्वी रंजन

रंजन


लेखक के बारे में