कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 2 सरकारी डॉक्टर समेत 106 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 2 सरकारी डॉक्टर समेत 106 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव! 106 new corona victims have been identified in Uttarakhand
Maharastra Corona Updae
देहरानदून। 106 new corona victims देश में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। आए दिन अलग अलग राज्यों से कई नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। वहीं मौतों का सिलसीला भी जारी है। इसी बीच उत्तराखंड में भी कोरोना का अब तांडव मचाना शुरू कर दिया है। यहां गुरुवार को 106 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। बताया जा रहा है कि दो सरकारी डॉक्टर समेत एक महिला और बच्चे भी कोरोना के चपेट में आए है।
106 new corona victims देहरादून में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची हुई है। चिंता की बात ये है कि यहां दो डॉक्टर कोरोना संक्रमित मिले है। जिसमें एक डॉक्टर और इंटर्न महिला डॉक्टर शामिल है। एक फिजियोथैरेपिस्ट, पंजीकरण अनुभाग के तीन कर्मचारी भी संक्रमित मिले। दून अस्पताल में भी दो डॉक्टर एवं कुछेक कर्मचारी संक्रमित मिले थे। डीएमएस डॉ. धनंजय डोभाल ने बताया कि सभी एचओडी को कहा गया है कि कोई भी डॉक्टर या कर्मचारी संक्रमित मिले तो नोडल अधिकारी को सूचना दी जाए।
बता दें कि गुरुवार को उत्तराखंड में 106 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है और एक मरीज की इलाज के दौरान मौत भी हुई है। कल मिले 106 मरीजों के बाद उत्तराखंड में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 255 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरुवार को दून में 54, अल्मोड़ा में पांच, बागेश्वर में 2, चमोली में 3, चंपावत में 2, हरिद्वार में 6, नैनीताल में 23, पौड़ी में 2, पिथौरागढ़ में 3, यूएस नगर और उत्तरकाशी जिले में 5-5 मरीज मिले।

Facebook



