इस प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं जून में होंगी, कोविड-19 की स्थिति की वजह से लिया फैसला

इस प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं जून में होंगी, कोविड-19 की स्थिति की वजह से लिया फैसला

इस प्रदेश में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं जून में होंगी, कोविड-19 की स्थिति की वजह से लिया फैसला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 pm IST
Published Date: December 23, 2020 11:28 am IST

कोलकाता, 23 दिसंबर (भाषा)।  पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने बुधवार को कहा कि राज्य में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं जून में होंगी।

उन्होंने कहा कि कक्षा 10 (माध्यमिक) की परीक्षा पहले होगी और 12वीं (उच्च माध्यमिक) की परीक्षाएं उसके बाद होंगी।

परीक्षाएं आम तौर पर प्रत्येक वर्ष फरवरी और मार्च में होती हैं।

 ⁠

ये भी पढ़ें- UK से शहर लौटे यात्रियों का कराया गया कोरोना टेस्ट, 10 डॉक्टरों की …

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने पूर्व में कोविड-19 की स्थिति के मद्देनजर अगले साल फरवरी तक परीक्षाएं कराने से इनकार किया था।

चटर्जी ने कहा, “हमनें पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और पश्चिम बंगाल उच्चतर शिक्षा परिषद की उन अनुशंसाओं को स्वीकार कर लिया है जिनमें महामारी की स्थिति के मद्देनजर परीक्षाएं बाद में कराने का अनुरोध किया गया था।”

ये भी पढ़ें- माफिया राज पर जारी है कार्रवाई, 2 बदमाशों के अवैध मकान पर चला बुलडो…

उन्होंने कहा, “स्थितियां अगर बदलती हैं तो बोर्ड और परिषद उसके मुताबिक फैसला लेंगे।”


लेखक के बारे में