असम से 11 घुसपैठियों को वापस भेजा गया : हिमंत शर्मा
असम से 11 घुसपैठियों को वापस भेजा गया : हिमंत शर्मा
गुवाहाटी, 30 नवंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने रविवार को कहा कि 11 घुसपैठियों को राज्य से वापस भेज दिया गया है।
घुसपैठियों को श्रीभूमि जिले से वापस भेजा गया, जिसकी सीमा बांग्लादेश से लगती है।
शर्मा ने बॉलीवुड की ‘एक्शन थ्रिलर’ फिल्म ‘सिंघम’ का संदर्भ देते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘श्रीभूमि पुलिस की आधी रात की कार्रवाई इतनी सटीक थी कि सिंघम भी बैकग्राउंड म्यूजिक रोक देता।’’
उन्होंने कहा, ‘‘11 अवैध घुसपैठियों को रात साढ़े बारह बजे तक वापस भेज दिया..।’’
मुख्यमंत्री शर्मा ने राज्य पुलिस बल की सराहना करते हुए उसकी तुलना हिंदी ब्लॉकबस्टर फिल्म और एक शीर्ष एक्शन फिल्म निर्देशक से करते हुए कहा, ‘‘असम पुलिस = करण अर्जुन + रोहित शेट्टी यूनिवर्स। यह साबित हो गया।’’
राज्य सरकार बांग्लादेश से आने वाले अवैध प्रवासियों पर नकेल कस रही है और घुसपैठियों को अपनी सीमाओं से वापस भेज रही है।
भाषा अमित दिलीप
दिलीप

Facebook



