पंजाब के गुरदासपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास 11 किलोग्राम हेरोइन बरामद

पंजाब के गुरदासपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास 11 किलोग्राम हेरोइन बरामद

पंजाब के गुरदासपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास 11 किलोग्राम हेरोइन बरामद
Modified Date: November 16, 2025 / 12:06 am IST
Published Date: November 16, 2025 12:06 am IST

चंडीगढ़, 15 नवंबर (भाषा) पंजाब के गुरदासपुर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास शनिवार को 11 किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की गई। यह जानकारी बीएसएफ के एक अधिकारी ने दी।

अधिकारी ने बताया कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पखोके महिमारा गांव के निकट संदिग्ध रूप से घूम रहे एक मादक पदार्थ तस्कर को पकड़ा।

उन्होंने कहा कि संदिग्ध अमृतसर के छेहरटा का निवासी है और उसके पास से एक पिस्तौल, एक मैगजीन, एक कारतूस तथा एक मोबाइल फोन बरामद हुआ।

 ⁠

अधिकारी के अनुसार, पूछताछ के दौरान संदिग्ध ने एक जगह बताई जहां बीएसएफ के जवानों ने विस्तृत तलाशी अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान हेरोइन के 11.08 किलोग्राम वजनी चार बड़े पैकेट बरामद हुए।

भाषा

शुभम नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में