महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में 11 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया

महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में 11 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया

  •  
  • Publish Date - November 29, 2025 / 01:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2025 / 01:16 AM IST

गोंदिया (महाराष्ट्र), 28 नवंबर (भाषा) पूर्वी महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में शुक्रवार को वरिष्ठ नक्सली अनंत उर्फ ​​विनोद सय्यना समेत 11 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। इन नक्सलियों पर 89 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

पुलिस उप महानिरीक्षक अंकित गोयल (गढ़चिरौली रेंज) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले ये कार्यकर्ता प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के दरेकसा दलम से जुड़े थे।

उन्होंने कहा कि दरेकसा दलम एमएमसी (महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़) क्षेत्र का सबसे सक्रिय दलम है।

गोयल ने कहा कि अधिकांश अपराधी आत्मसमर्पण कर चुके हैं और मुख्यधारा में शामिल होने के लिए तैयार हैं।

पुलिस मुख्यालय में आत्मसमर्पण करने वाले कैडरों की पहचान तेलंगाना के करीमनगर जिले के रहने वाले विनोद सय्यान (40), पांडु पुसु वड्डे (35), रानी उर्फ ​​रामे येसु नरोटे (30), संतू उर्फ ​​तिजाउराम धरमसहाय पोरेटी (35), शेवंती रायसिंह पंद्रे (32), काशीराम राज्य बंतुला (62), नक्के सुकलू कारा (55), सन्नू मुडियाम (27), सदु पुलाई सोत्ती (30), शीला चमरू माडवी (40) और रितु भीमा डोडी (20) के रूप में हुई है।

भाषा संतोष

संतोष

शीर्ष 5 समाचार