दिल्ली में औरंगजेब लेन साइन बोर्ड को विरूपित करने के आरोप में 11 लोग हिरासत में लिए गए

दिल्ली में औरंगजेब लेन साइन बोर्ड को विरूपित करने के आरोप में 11 लोग हिरासत में लिए गए

  •  
  • Publish Date - January 9, 2021 / 09:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) दिल्ली के लुटियन्स जोन में शनिवार को कथित रूप से औरंगजेब लेन साइन बोर्ड को विरूपित करने के मामले में 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि उसे सुबह पांच बजकर 40 मिनट पर सूचना मिली कि कुछ लोग तुगलक रोड की औरंगजेब लेन पर जमा हुए हैं।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वहां पहुंचने के बाद पुलिसकर्मियों ने पाया कि करनाल निवासी तथा पेशे से वकील अनुराधा भार्गव (30) के साथ 11 लोग औरंगजेब लेन साइन बोर्ड को विरूपित कर उसपर एक पोस्टर लगा चुके थे, जिसपर गुरु तेग बहादुर लेन लिखा था।

अधिकारी ने कहा कि उन्हें हिरासत में लेकर तुगलक रोड थाने ले जाया गया। मामले की जांच जारी है।

भाषा जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल