प्रयागराज में कोरोना वायरस संक्रमण के 116 नए मामले

प्रयागराज में कोरोना वायरस संक्रमण के 116 नए मामले

प्रयागराज में कोरोना वायरस संक्रमण के 116 नए मामले
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: October 22, 2020 6:33 pm IST

प्रयागराज, 22 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में बृहस्पतिवार को 116 व्यक्तियों के कोरोना वायरस संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिससे यहां संक्रमित लोगों की संख्या 22,889 पहुंच गई।

जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर जीएस बाजपेयी ने बताया कि बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई जिससे यहां अभी तक कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या 299 पहुंच गई है।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को 38 व्यक्तियों को उपचार के उपरांत अस्पताल से छुट्टी दी गई। अभी तक 5,305 व्यक्तियों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

 ⁠

बाजपेयी ने बताया कि बृहस्पतिवार को 87 लोगों ने घर में पृथक-वास पूरा किया और अभी तक कुल 15,752 लोग घर में पृथक-वास पूरा कर चुके हैं।

भाषा राजेंद्र

शफीक


लेखक के बारे में