मिजोरम में कोविड-19 के 119 नये मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,30,348 हुई

मिजोरम में कोविड-19 के 119 नये मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,30,348 हुई

मिजोरम में कोविड-19 के 119 नये मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,30,348 हुई
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: July 15, 2022 12:08 pm IST

आइजोल, 15 जुलाई (भाषा) मिजोरम में कोविड-19 के 119 नए मामले आने से कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2,30,348 हो गई है और संक्रमण दर 20.24 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं होने से मृतक संख्या 706 पर बनी हुई है। बृहस्पतिवार को राज्य में संकमण के 105 नए मामले आए थे।

शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़े के अनुसार, पूर्वोत्तर के क्षेत्र में उपचाराधीन रोगियों की संख्या के मामले में असम (3,150) के बाद मिजोरम का स्थान है जहां 1,067 उपचाराधीन मरीज हैं।

 ⁠

नए मामले आइजोल जिले (61), लुंगलेई (38), सैतुअल (14), चम्फाई (चार) और हनहथियाल (दो) से सामने आए।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा कि बृहस्पतिवार को 16 लोग संक्रमण मुक्त हुए और अब तक कुल 2,28,575 लोग बीमारी से उबर चुके हैं। राज्य में अब तक 19.43 लाख नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई है।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में