शादीशुदा महिला के प्यार में पड़ा 11वीं का छात्र, कमरे में इस हालत में दिखे दोनों
11th student seen in this condition in room with married woman, शादीशुदा महिला के प्यार में पड़ा 11वीं का छात्र, कमरे में इस हालत में दोनों
Online Love Affair : नई दिल्ली। प्यार में न तो उम्र देखी जाती है न कास्ट न ही सूरत। सच कहते हैं लोग प्यार अंधा होता है। जब प्यार परवान चढ़ता है तो कोई सीमा भी नहीं देखता। ऐसा ही एक मामला बिहार के जमुई से आया है ,जहां एक नाबालिग प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने जहानाबाद से जमुई पहुंचता है तो उसके पैरों के नीचे से जमीं खिसक जाती है। अपनी प्रेमिका से मिलना उस युवक को बहुत भारी पड़ता है।
Read More : Weather Update : मूसलाधार बारिश ने ली 165 लोगों की जान, यहां हुई सबसे ज्यादा मौतें
परवान चढ़ा दोनों का प्यार
दरअसल, 5 साल के 11 वीं कक्षा के छात्र को फेसबुक के माध्यम से जमुई के एक गांव में रहने वाली दो बच्चे की मां से प्यार हो जाता है। प्यार परवान चढ़ता है। मोबाइल नंबर का लेनदेन होता है और दोनों के बीच घंटों प्यार की बातें होने लगती हैं। इसके बाद दोनों का प्यार इस कदर बढ़ा की युवक महिला से मिलने के लिए रातों-रात जहानाबाद से जमुई पहुंच जाता है। इसके बाद जो हुआ वो चौंकाने वाला था।
आपत्तिजनक हालत में दिखे प्रेमी-प्रेमिका
दरअसल, प्रेमिका के बुलाने पर प्रेमी जहानाबाद से ट्रेन से जमुई स्टेशन पहुंचा फिर देर शाम पहुंच गया प्रेमिका के घर। जब प्रेमिका के पति ने लड़के के बारे में पूछा तो उसने अपने मायके का रिश्तेदार बताकर रात भर उसे अपने घर में रखा। इसके बड़ा अगले दिन सुबह दोनों को एक दूसरे से आपत्तिजनक स्थिति में मिलते दिखे। इसपर महिला का पति आग बबूला हो गया। महिला के पति का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचा और हंगामा हो गया। ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी और फिर महिला के पति ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के दौरान महिला ने अपने प्रेमी को भरपूर बचाने की कोशिश की लेकिन चोट दोनों को लगी।

Facebook



