पानी की बाल्टी में डूबने से सवा साल के बच्चे की मौत

पानी की बाल्टी में डूबने से सवा साल के बच्चे की मौत

पानी की बाल्टी में डूबने से सवा साल के बच्चे की मौत
Modified Date: January 28, 2024 / 10:34 pm IST
Published Date: January 28, 2024 10:34 pm IST

फरीदाबाद (हरियाणा), 28 जनवरी (भाषा) फरीदाबाद में रविवार को सवा साल के एक बच्चे की पानी की बाल्टी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने रविवार को बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

उसके मुताबिक इंदिरा कॉलोनी के रमन ने बताया कि उसका भतीजा आयुष शनिवार शाम को घर में दूसरे बच्चों के साथ टीवी के सामने बैठा था और सभी एक साथ कार्टून देख रहे थे। रमन के अनुसार आयुष के दादा-दादी अपने कमरे में थे जबकि उसकी मां ज्योति घर का कामकाज कर रही थी।

 ⁠

पुलिस ने रमन के हवाले से बताया कि अचानक आयुष वहां से चला गया। पहले किसी को इस बारे में पता नहीं चला। जब परिवार ने देखा कि आयुष वहां नहीं है तब सभी लोग उसे घर में ढूंढने लगे। वे लोग बाथरूम में गए तो आयुष पानी की बाल्टी में था। उन्होंने तुरंत आयुष को बाहर निकाला। वह बेसुध हो चुका था।

पुलिस ने रमन के हवाले से बताया कि आयुष को पहले एक प्राइवेट नर्सिंग होम ले जाया गया और उसे फिर सेक्टर-16 के मेट्रो अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

भाषा सं राजकुमार


लेखक के बारे में