जम्मू कश्मीर के सांबा में 12 वर्षीय बच्चे की जलने से मौत

जम्मू कश्मीर के सांबा में 12 वर्षीय बच्चे की जलने से मौत

  •  
  • Publish Date - March 22, 2021 / 10:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

जम्मू, 22 मार्च (भाषा) जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में बिजली के शार्ट सर्किट के कारण लकड़ी के बने एक अस्थायी ढांचे में आग लग गई जिससे उसमें रहने वाले 12 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि चक मंगा गुजरा गांव में रविवार को “कुल्ला” (लकड़ी का बना अस्थायी ढांचा) में आग लग गई जिससे उसके भीतर खालिद नामक बच्चा फंस गया।

स्थानीय लोगों ने उसे निकालने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सके। अधिकारियों ने बताया कि बच्चा ढांचे के भीतर अकेला था जब आग लगी।

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।

भाषा यश नरेश

नरेश