Homebound In Oscar 2026: ऑस्कर की लिस्ट में भारत ने मचाया तहलका! 15 फिल्मों समेत करण जौहर की इस फिल्म की धमाकेदार एंट्री, भावुक पोस्ट कर जताया आभार!

ईशान खट्टर, जाह्नवी कपूर और विशाल जेठवा की फिल्म 'होमबाउंड' लगातार सफलता हासिल कर रही है। कांस फिल्म फेस्टिवल में 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिलने के बाद यह ऑस्कर 2026 के लिए शॉर्टलिस्ट हुई, साथ ही इसे 14 अन्य फिल्मों के साथ चुना गया।

  •  
  • Publish Date - December 17, 2025 / 12:26 PM IST,
    Updated On - December 17, 2025 / 12:28 PM IST

(Homebound In Oscar 2026/ Image Credit: karanjohar instagram)

HIGHLIGHTS
  • ‘होमबाउंड’ को कांस में 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला।
  • फिल्म 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स की इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट हुई।
  • करण जौहर ने शॉर्टलिस्ट की खबर पर इंस्टाग्राम पर भावुक प्रतिक्रिया दी।

नई दिल्ली: Homebound In Oscar 2026: ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘होमबाउंड‘ ने साबित कर दिया कि एक उत्कृष्ट फिल्म के लिए केवल बॉक्स ऑफिस कमाई की जरूरत नहीं होती। कांस फिल्म फेस्टिवल में 9 मिनट के स्टैंडिंग ओवेशन के बाद अब यह फिल्म ऑस्कर 2026 की शॉर्टलिस्ट में जगह बनाने में सफल रही है।

इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए शॉर्टलिस्ट

निर्देशक नीरज घायवान की इस फिल्म को 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इस कैटेगरी में भारत की ‘होमबाउंड’ के साथ कुल 15 फिल्में शामिल हुई हैं।

दुनिया भर की प्रतियोगी फिल्में

होमबाउंड‘ के साथ शॉर्टलिस्ट हुई अन्य अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में अर्जेंटीना की ‘बेलेन’, ब्राजील की ‘द सीक्रेट एजेंट’, फ्रांस की ‘इट वाज जस्ट एंड एक्सीडेंट’, जर्मनी की ‘साउंड ऑफ फॉलिंग’, जापान की ‘कोकुहो’, फिलिस्तीन की ‘फिलिस्तीन 36’, दक्षिण कोरिया की ‘नो अदर चॉइस’, ताइवान की ‘लेफ्ट-हैंडेड गर्ल’, और ट्यूनीशिया की ‘द वॉइस ऑफ हिंद रजब’ शामिल हैं।

करण जौहर हुए भावुक, टीम ने जताई खुशी

फिल्म के निर्माता करण जौहर ने शॉर्टलिस्ट की खबर पर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने लिखा कि, ‘मुझे यकीन नहीं आता कि होमबाउंड की यात्रा पर कितना गर्व, उत्साह और खुशी महसूस कर रहा हूं। धर्मा मूवीज की पूरी टीम इस महत्वपूर्ण फिल्म को अपने फिल्मोग्राफी में शामिल करने पर सौभाग्यशाली है। नीरज घायवान, आपने हमारे कई सपने साकार कर दिए। कांस से ऑस्कर शॉर्टलिस्ट तक यह सफर अविस्मरणीय रहा!’

 

सफलता की राह और आगे की उम्मीदें

होमबाउंड‘ ने कांस फिल्म फेस्टिवल के ‘अन सर्टेन रिगार्ड’ सेक्शन में प्रीमियर के बाद टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में इंटरनेशनल पीपुल्स चॉइस अवॉर्ड में सेकंड रनर-अप रही। फिल्म 21 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई, जहां इसे दर्शकों और समीक्षकों ने खूब सराहा। फाइनल नॉमिनेशन 22 जनवरी 2026 को घोषित होंगे, जबकि ऑस्कर समारोह 15 मार्च को कॉनन ओ’ब्रायन द्वारा होस्ट किया जाएगा।

इन्हें भी पढ़ें:

होमबाउंड को किस कैटेगरी में ऑस्कर 2026 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है?

बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में।

होमबाउंड का निर्देशन किसने किया है?

नीरज घायवान ने निर्देशन किया है।

फिल्म नेटफ्लिक्स पर कब रिलीज हुई थी?

21 नवंबर 2025 को।

ऑस्कर समारोह कब और कौन होस्ट करेगा?

15 मार्च 2026 को, कॉमेडियन कॉनन ओ’ब्रायन होस्ट करेंगे।