श्रीनगर में 1.25 लाख परिवारों को निर्बाध बिजली आपूर्ति का लाभ मिल रहा है: मुख्यमंत्री अब्दुल्ला

श्रीनगर में 1.25 लाख परिवारों को निर्बाध बिजली आपूर्ति का लाभ मिल रहा है: मुख्यमंत्री अब्दुल्ला

श्रीनगर में 1.25 लाख परिवारों को निर्बाध बिजली आपूर्ति का लाभ मिल रहा है: मुख्यमंत्री अब्दुल्ला
Modified Date: December 24, 2025 / 04:49 pm IST
Published Date: December 24, 2025 4:49 pm IST

जम्मू, 24 दिसंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि श्रीनगर के 108 क्षेत्रों में अब चौबीसों घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति हो रही है जिससे लगभग 1.25 लाख परिवारों को लाभ मिल रहा है।

उन्होंने कश्मीर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (केपीडीसीएल) को श्रीनगर के 83 अन्य क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सफलतापूर्वक शुरू करने के लिए बधाई दी।

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर कहा, “मुख्यमंत्री ने आज श्रीनगर के 83 और क्षेत्रों को सफलतापूर्वक 24 घंटे बिजली क्षेत्र घोषित करने पर केपीडीसीएल को बधाई दी। यह उपलब्धि पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) के सफल परीक्षण के बाद हासिल हुई है, जिसमें बिजली कटौती शून्य रही।”

 ⁠

अब्दुल्ला ने बताया कि इसके साथ ही श्रीनगर के 108 इलाकों में अब चौबीसों घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति हो रही है जिससे शहर के लगभग 48 प्रतिशत यानी 1.25 लाख घरों को इसका लाभ मिल रहा है।

कार्यालय ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘अन्य जिलों में भी चौबीसों घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए इसी तरह के सुधार कार्य जारी हैं।’

अधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा जुलाई 2021 में आरडीएसएस योजना शुरू की गई थी जिसका उद्देश्य बिजली वितरण कंपनियों की परिचालन क्षमता और वित्तीय स्थिरता में सुधार करना है। इसके साथ ही इस योजना का लक्ष्य तकनीकी और व्यावसायिक नुकसान को कम करने के साथ-साथ विश्वसनीय बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना है।

जानकारी के अनुसार, ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में केपीडीसीएल और अन्य एजेंसियों द्वारा इस परियोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिसके तहत बुनियादी ढांचे का व्यापक स्तर पर उन्नयन करने के साथ बिजली के नुकसान को कम करने के लिए स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं।

भाषा

प्रचेता माधव

माधव


लेखक के बारे में