हैदराबाद, 11 मई (भाषा) सीमावर्ती राज्यों में रह रहे तेलंगाना के कुल 126 लोग दिल्ली स्थित तेलंगाना भवन पहुंच गए हैं। तेलंगाना सरकार ने रविवार को यह जानकारी दी।
नौ मई को तेलंगाना सरकार ने भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के बीच सीमावर्ती राज्यों में रह रहे अपने लोगों को समय पर सहायता, सूचना और सहयोग पहुंचाने के लिए तेलंगाना भवन में चौबीसो घंटे चलने वाले नियंत्रण कक्ष की स्थापना की घोषणा की थी।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी के नेतृत्व में राज्य सरकार तेलंगाना भवन के माध्यम से सीमावर्ती क्षेत्रों से लौटने वाले नागरिकों को पूर्ण सहायता प्रदान कर रही है। यह भवन सभी राहत प्रयासों के लिए नोडल समन्वय केंद्र के रूप में कार्य कर रहा है।
विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘ अब तक कुल 126 लोग तेलंगाना भवन पहुंच चुके हैं, जिनमें एनआईटी श्रीनगर के 50 विद्यार्थी, शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय के विद्यार्थी और अध्यापक, जम्मू और कश्मीर में काम करने वाले कर्मचारी, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू-पंजाब) के विद्यार्थी और प्रभावित सीमावर्ती क्षेत्रों में रह रहे या अध्ययन कर रहे अन्य लोग शामिल हैं।’’
इसमें कहा गया है कि 126 व्यक्तियों में से 57 आवश्यक सहायता प्राप्त करने के बाद अपने गृहनगर के लिए रवाना हो चुके हैं, जबकि शेष को निरंतर सहायता के साथ तेलंगाना भवन में ठहराया जा रहा है।
सभी वापस लौटने वालों को निःशुल्क भोजन, आवास, चिकित्सा सहायता और आगे की यात्रा के लिए परिवहन उपलब्ध कराया जा रहा है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि सभी नागरिकों की सुरक्षित और सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए संबंधित जिला प्रशासन और केंद्रीय अधिकारियों के साथ समन्वय बनाए रखा जा रहा है।
भाषा
राजकुमार नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)