दिल्ली हवाई अड्डे पर कोहरे के कारण 128 उड़ानें रद्द, आठ का मार्ग बदला गया

दिल्ली हवाई अड्डे पर कोहरे के कारण 128 उड़ानें रद्द, आठ का मार्ग बदला गया

दिल्ली हवाई अड्डे पर कोहरे के कारण 128 उड़ानें रद्द, आठ का मार्ग बदला गया
Modified Date: December 29, 2025 / 10:05 pm IST
Published Date: December 29, 2025 10:05 pm IST

मुंबई, 29 दिसंबर (भाषा) दिल्ली हवाई अड्डे पर घने कोहरे के कारण सोमवार को कम से कम 128 उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि आठ का मार्ग बदल दिया गया। इसके अलावा लगभग 470 उड़ानों के संचालन में देरी हुई।

एक अधिकारी ने कहा कि घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण हवाई अड्डे से जाने और आने वाली 64-64 उड़ानें रद्द कर दी गईं। इसके अलावा आठ उड़ानों का मार्ग बदल दिया गया।

‘फ्लाइट रडार 24’ नामक वेबसाइट पर प्रकाशित जानकारी के अनुसार 470 उड़ानों के संचालन में देरी हुई।

 ⁠

दिल्ली हवाई अड्डे के संचालक डीआईएएल ने अपराह्न दो बजे ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उड़ानों का संचालन सुचारू रूप से जारी है और दृश्यता में सुधार हुआ है।

दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) ने कहा, “हालांकि कुछ स्थानों पर उड़ानों का प्रस्थान व आगमन प्रभावित हो सकता है।”

इससे पहले पूर्वाह्न 11:20 बजे इंडिगो ने एक बयान में कहा था कि दिल्ली में कोहरे की स्थिति बनी हुई है और उत्तर भारत के विभिन्न हवाई अड्डों पर दृश्यता में पूरी तरह सुधार नहीं हुआ है।

दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड राष्ट्रीय राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन करता है, जहां से दिनभर में 1,300 उड़ानें संचालित होती हैं।

भाषा जोहेब सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में