Golden Temple Express: ट्रेन में मिला 1283 किलो गोमांस, पैकेट बनाकर भेजा जा रहा था मुंबई, देखकर पुलिस भी रह गई हैरान

Golden Temple Express: ट्रेन में मिला 1283 किलो गोमांस, पैकेट बनाकर भेजा जा रहा था मुंबई, देखकर पुलिस भी रह गई हैरान

Golden Temple Express: ट्रेन में मिला 1283 किलो गोमांस, पैकेट बनाकर भेजा जा रहा था मुंबई, देखकर पुलिस भी रह गई हैरान

Golden Temple Express | Photo Credit: Screengrab

Modified Date: May 4, 2025 / 01:56 pm IST
Published Date: May 4, 2025 1:27 pm IST
HIGHLIGHTS
  • वडोदरा रेलवे स्टेशन पर मुंबई जाने वाली ट्रेन से 1,283 किलोग्राम बीफ जब्त किया गया
  • विजय सिंह और जाफर शब्बीर के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज।
  • सूरत प्रयोगशाला में मांस के 'बीफ' होने की पुष्टि हुई।

वडोदरा: Golden Temple Express गुजरात पुलिस ने वडोदरा रेलवे स्टेशन पर मुंबई जाने वाली एक एक्सप्रेस ट्रेन के ‘पार्सल यान’ में ले जाया जा रहा 1,283 किलोग्राम ‘बीफ’ जब्त किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह ‘बीफ’ बुधवार शाम को ‘गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस’ से जब्त किया गया।

Read More: Son Murdered His Father: बेटे ने लोहे के पाइप से पीट-पीटकर की पिता की हत्या, वजह जानकर खिसक जाएगी आपके पैरो तले जमीन 

Golden Temple Express उन्होंने बताया कि इस संबंध में दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पश्चिमी रेलवे, वडोदरा की पुलिस अधीक्षक (एसपी) सरोज कुमारी ने बताया कि पंजाब के अमृतसर से लाए जा रहे 1,283 किलोग्राम मांस से भरे 16 ‘पार्सल’ को ट्रेन से जब्त कर लिया गया और फोरेंसिक प्रयोगशाला द्वारा मांस के ‘बीफ’ होने की पुष्टि किए जाने के बाद शुक्रवार शाम दो व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।

 ⁠

Read More: Mirchi Attack Robbery in Morena: दिनदहाड़े आंखों में मिर्ची डालकर लाखों की लूट, चीखता रह गया व्यापारी, CCTV में कैद हुए बदमाश

उन्होंने बताया कि पार्सल भेजने वाले विजय सिंह और प्राप्तकर्ता जाफर शब्बीर के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 325 (पशु को मारने, जहर देने, अंगभंग करने या उसे बेकार करने के अपराध से निपटना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

Read More: Home Minister Fake PA Arrested: मैं हूं गृहमंत्री का पीए बोल रहा हूं.. फर्जी PA बनकर रेत खदान मैनेजर को दिखाया धौंस, अब सलाखों के पीछे

वडोदरा रेलवे पुलिस ने एक बयान में कहा कि उन्हें ट्रेन में प्रतिबंधित मांस ले जाए जाने की सूचना मिली थी। इसमें कहा गया है कि जब्ती के बाद नमूनों को सूरत न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला में फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया, जहां इसकी पुष्टि हुई कि यह ‘बीफ’ था।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।