Publish Date - May 4, 2025 / 01:15 PM IST,
Updated On - May 4, 2025 / 01:22 PM IST
Home Minister Fake PA Arrested | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
गृह मंत्री विजय शर्मा के नाम का दुरुपयोग
फर्जी पहचान के जरिए रेत खदान मैनेजर को धमकाने का मामला,
आरोपी ने खुद को मंत्री का पीए बताकर दी धमकी
This browser does not support the video element.
बलौदाबाजार: Home Minister Fake PA Arrested: छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा के नाम का दुरुपयोग कर फर्जी पहचान के जरिए रेत खदान मैनेजर को धमकाने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने खुद को मंत्री का पीए बताकर खदान प्रबंधन पर दबाव बनाने की कोशिश की थी।
Home Minister Fake PA Arrested: पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान अमन कुमार कोसले के रूप में हुई है। उसने 30 अप्रैल को गिधपुरी थाना क्षेत्र में संचालित रेत खदान के मैनेजर इंद्रजीत मिरी को फोन किया था। कॉल के दौरान खुद को नमन कुमार एचएम हाउस रायपुर का कर्मचारी बताते हुए अमन ने अवैध खनन का आरोप लगाया और कड़ी कार्रवाई की धमकी दी।
Home Minister Fake PA Arrested: मैनेजर को संदेह होने पर पूरे मामले की शिकायत गिधपुरी थाने में दर्ज कराई गई। मामला संवेदनशील होने के कारण पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने तत्काल साइबर सेल की सहायता से जांच शुरू कराई। लोकेशन ट्रेस कर गिधपुरी पुलिस ने आरोपी को बेमेतरा जिले के नवरंगपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 319 सहित अन्य प्रतिबंधात्मक धाराओं में मामला दर्ज किया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।