Home Minister Fake PA Arrested: मैं गृहमंत्री का पीए बोल रहा हूं.. फर्जी PA बनकर रेत खदान मैनेजर को दिखाई धौंस, अब सलाखों के पीछे

फर्जी PA बनकर रेत खदान मैनेजर को दिखाया धौंस...Home Minister Fake PA Arrested: 'Hello, I am the minister's PA'... Showed arrogance by becoming

  • Reported By: Sunil Sahu

    ,
  •  
  • Publish Date - May 4, 2025 / 01:15 PM IST,
    Updated On - May 4, 2025 / 01:22 PM IST

Home Minister Fake PA Arrested | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • गृह मंत्री विजय शर्मा के नाम का दुरुपयोग
  • फर्जी पहचान के जरिए रेत खदान मैनेजर को धमकाने का मामला,
  • आरोपी ने खुद को मंत्री का पीए बताकर दी धमकी

This browser does not support the video element.

बलौदाबाजार: Home Minister Fake PA Arrested: छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा के नाम का दुरुपयोग कर फर्जी पहचान के जरिए रेत खदान मैनेजर को धमकाने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने खुद को मंत्री का पीए बताकर खदान प्रबंधन पर दबाव बनाने की कोशिश की थी।

Read More: Kidnapping Gang Ujjain: संडे को उठा ले गए, मंडे को गिरफ्तार! एमपी में अपहरण गैंग का क्राइम प्लान फेल, पुलिस ने दबोचे 8 आरोपी

Home Minister Fake PA Arrested: पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान अमन कुमार कोसले के रूप में हुई है। उसने 30 अप्रैल को गिधपुरी थाना क्षेत्र में संचालित रेत खदान के मैनेजर इंद्रजीत मिरी को फोन किया था। कॉल के दौरान खुद को नमन कुमार एचएम हाउस रायपुर का कर्मचारी बताते हुए अमन ने अवैध खनन का आरोप लगाया और कड़ी कार्रवाई की धमकी दी।

Read More: Couple Fraud In Ujjain: ‘इंवेस्ट करो’ कहकर लगाया चूना! हाईटेक बंटी-बबली ने गिरवी रखा नकली सोना, उड़ा लिए 1.10 करोड़, ऐसे रची ठगी की साजिश

Home Minister Fake PA Arrested: मैनेजर को संदेह होने पर पूरे मामले की शिकायत गिधपुरी थाने में दर्ज कराई गई। मामला संवेदनशील होने के कारण पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने तत्काल साइबर सेल की सहायता से जांच शुरू कराई। लोकेशन ट्रेस कर गिधपुरी पुलिस ने आरोपी को बेमेतरा जिले के नवरंगपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 319 सहित अन्य प्रतिबंधात्मक धाराओं में मामला दर्ज किया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

"गृह मंत्री विजय शर्मा" के नाम का दुरुपयोग किसने किया था?

आरोपी अमन कुमार कोसले ने "गृह मंत्री विजय शर्मा" का नाम लेकर खुद को उनका पीए बताया और रेत खदान मैनेजर को धमकाया।

"गृह मंत्री विजय शर्मा" के फर्जी पीए के खिलाफ कौन-कौन सी धाराएं लगीं?

आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 319 और अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

क्या "गृह मंत्री विजय शर्मा" की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान आया है?

अभी तक इस मामले में "गृह मंत्री विजय शर्मा" की ओर से कोई सार्वजनिक बयान सामने नहीं आया है।

आरोपी ने "गृह मंत्री विजय शर्मा" के नाम का उपयोग क्यों किया?

आरोपी ने मंत्री के नाम का झूठा उपयोग कर रेत खदान के मैनेजर को धमकाने और दबाव बनाने का प्रयास किया।

क्या पुलिस ने "गृह मंत्री विजय शर्मा" के नाम के दुरुपयोग की घटनाओं पर विशेष सतर्कता बरती है?

हां, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर साइबर सेल ने तेजी से जांच कर आरोपी को गिरफ्तार किया और आगे की कार्रवाई जारी है।